Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2025, 04:40 PM (IST)
Free Fire Max में Pink Spirit पाने का मौका मिल रहा है। इस यूनिक इन-गेम आइटम को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special सेक्शन में एड किया है। आज इस सेक्शन के जरिए आपको Pink Spirit के साथ-साथ यूनिक बंडल और ग्लू वॉल स्किन भी पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम के मैदान में गे बढ़ने व दुश्मनों के वार से बचने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। वैसे तो सभी आइटम्स को गेम स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं। हालांकि, हाफ रेट में आइटम्स खरीदने के लिए डेली स्पेशल सेक्शन काफी फेमस है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के Daily Special सेक्शन की खूबी की बात करें, तो इस सेक्शन में उपलब्ध सभी आइटम्स को प्लेयर्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, Free Fire Max के इस स्टोर की सबसे बड़ी खूबी इसमें मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, डेली स्पेशल सेक्शन में लिस्ट सभी आइटम्स पर प्लेयर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप उन्हें हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस सेक्शन में आज Pink Spirit सूट, Lucky Koi bundle व Tigers Fury Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
1. BP S5 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आप 5 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक
2. Pink Spirit की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special सेक्शम से आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Lucky Koi bundle की कीमत भी 899 डायमंड्स ही है, जो कि आज आपको 449 डायमंड्स में मिलेगा।
4. The Deer and the Bell की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Pumpkin Flames Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Tigers Fury Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिलेगा।
Free Fire Max Daily Special क्या है?
Free Fire Max गेम में Daily Special एक सेक्शन है, जहां डेली कई आइटम्स को एड किया जाता है। इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत ऑफ मिलता है।
Free Fire Max भारत में बैन है?
नहीं, Free Fire Max भारत में बैन नहीं है। भारत सरकार ने साल 2022 में Free Fire को बैन किया था।