Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 05:11 PM (IST)
Free Fire Max में Merry In The Bones Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह फ्री फायर मैक्स का एक यूनिक बंडल है, जो कि आपको स्टोर सेक्शन में खरीद के लिए उपलब्ध नहीं मिलेगा। हालांकि, आज गेम डेवलपर कंपनी ने इस रेयर बंडल को डेली स्पेशल सेक्शन में एड कर दिया है। इस सेक्शन में यूं तो डेली कई तरह के इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है, लेकिन आज इस सेक्शन में आपको रेयर और यूनिक आइटम्स पाने का मौका मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स गेम में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Merry In The Bones Bundle को आधी कीमत में पा सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर पर हमेशा 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है। ऐसे में आप इस स्टोर से किसी भी आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। वैसे Merry In The Bones Bundle की कीमत 1499 डायमंड्स है, जिसे आप आप हाफ रेट 749 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें
1. Merry In The Bones Bundle की कीमत 1149 डायमंड्स है, जो कि फ्री फायर मैक्स गेम में आपको 749 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त
2. Blazing Heart (Bottom) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
3. Galaxy Tailor Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Queen की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Heartseeker (Groza + VSS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
6. Swordsman Legends Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल क्या है?
फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल एक खास सेक्शन है, जहां से आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इन आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है।