comscore

Free Fire Max में Dragon Gangster बंडल हाफ रेट में करें Claim, Daily Special ऑफर

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से प्लेयर्स Dragon Gangster Bundle को हाफ रेट में पा सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Sep 09, 2025, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Dragon Gangster Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को आप फ्री फायर मैक्स गेम में आज आधी कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम के मेल प्लेयर हैं और अपने कैरेक्टर को एक नया लुक देना चाहते हैं, तो यह बंडल आपके लिए ही है। यह ऑन-इन व्हाइट बंडल है, जिसमें टॉप, बॉटम, शूज, मास्क, हेड व फेसपेंट आदि शामिल है। खास बात यह है कि एक बंडल के अंदर आप इतना कुछ आज सिर्फ हाफ रेट में अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote

Free Fire Max Daily Special

गेम में जब भी प्लेयर्स को कम कीमत में नया इन-गेम आइटम्स चाहिए होता है, तो वो सबसे पहले Free Fire Max Daily Special सेक्शन का रूख करते हैं। अपने नाम की तरह ही यह सेक्शन प्लेयर्स के लिए डेली स्पेशल डील्स लेकर आता रहता है। यह सेक्शन डेली अपडेट होता है और इसमें डेली नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। खास बात यह है कि इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर गेम डेवलपर कंपनी 50 प्रतिशत ऑफ देती है। ऐसे में उस आइटम की कीमत घटकर आधी हो जाती है। यदि किसी आइटम की कीमत 1000 डायमंड्स है, तो वही आइटम आपको इस स्टोर में सिर्फ 500 डायमंड्स में मिल जाएगा। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Daily Special

1. Loot Box Otherworldly की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप आज 149 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

2. BP S5 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Dynastic Warlord की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Dragon Gangster Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 499 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Blizzard Brawal (XMB + Bizon) Weapon Loot Crate की कीमत 25 डायमंड्स है, जो कि 12 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Moon Flip Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

How to use Free Fire Max Daily Special

1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम खोलें।

2. फिर स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।