Free Fire MAX Daily Special 8 March 2025: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के तहत प्लेयर्स को कई धमाल आइटम मिलते हैं। डेली स्पेशल स्टोर के नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को हर रोज डेली स्पेशल स्टोर में बंपर डिस्काउंट मिलता है। गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, इमोट और बंडल आदि को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। आज गेमर्स को Gloo Wall – Happy Shiba और The Ballet Dancer जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें पाने का तरीका जानते हैं।
Free Fire MAX Daily Special 8 March 2025
Free Fire MAX Daily Special 8 March 2025 में प्लेयर्स कई आइटम सस्ते में पा सकते हैं। कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
आज इन आइटम्स पर मिल रही छूट
- Skyboard – Dragon Bite
- BP S11 Token Crate
- The Ballet Dancer
- GRaceful Beast Bundle
- UMP Cataclysum Weapon Loot Crate
- Gloo Wall – Happy Shiba
कितना मिल रहा डिस्काउंट?
- Skyboard – Dragon Bite आज डेली स्पेशल में मात्र 149 डायमंड का मिल रहा है, जिसकी कीमत 299 डायमंड है।
- BP S11 Token Crate को आद 40 की जगह 20 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- The Ballet Dancer आज 899 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 449 डायमंड है।
- Graceful Beast Bundle डिस्काउंट में 449 डायमंड में मिल रहा है। इसकी कीमत 899 डायमंड है।
- UMP Cataclysum Weapon Loot Crate को आज 20 डायमंड में खरीद सकते हैं।
- Gloo Wall – Happy Shiba आज 199 डायमंड में मिल रहा है।
ऐसे पाएं ऑफर
- Free Fire MAX में प्लेयर्स को डेली स्पेशल का लाभ उठाने के लिए गेम ओपन करके
- लेफ्ट साइड में आ रहे Store के आइकन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको daily Special पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक Purchase बटन होगी।
- इस पर क्लिक करके आप डिस्काउंट वाले आइटम को खरीद सकते हैं।
ध्यान रखें कि आद मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपके पास केवल आज का ही समय है। कल ऑफर्स और आइटम्स की लिस्ट बदल जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।