Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 08, 2025, 04:26 PM (IST)
Free Fire MAX Daily Special 8 March 2025: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के तहत प्लेयर्स को कई धमाल आइटम मिलते हैं। डेली स्पेशल स्टोर के नाम से ही पता चल रहा है कि प्लेयर्स को हर रोज डेली स्पेशल स्टोर में बंपर डिस्काउंट मिलता है। गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन, इमोट और बंडल आदि को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। आज गेमर्स को Gloo Wall – Happy Shiba और The Ballet Dancer जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
Free Fire MAX Daily Special 8 March 2025 में प्लेयर्स कई आइटम सस्ते में पा सकते हैं। कई कॉस्मेटिक आइटम पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
ध्यान रखें कि आद मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपके पास केवल आज का ही समय है। कल ऑफर्स और आइटम्स की लिस्ट बदल जाएगी। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें