Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2025, 10:23 AM (IST)
Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम खरीदने का ऑप्शन मिलता है। हर आइटम की कीमत अलग-अलग होती है और इन्हें इन-गेम करेंसी यानी डायमंड से खरीदना होता है। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के कारण कई प्लेयर्स ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसे प्लेयर्स के लिए Garena हर दिन ऑफर लेकर आता है, जिसे Daily Special के नाम से जाना जाता है। इसके तहत डेवलपर हर रोज विभिन्न आइटम पर 50 प्रतिशत की छूट देता है। आइये, जानते हैं आज किन आइटम्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
Free Fire MAX Daily Special में आज यानी 17 जनवरी, 2025 को कई धमाकेदार आइटम्स पर 50 प्रतिशत की छूट है। इसमें Dribble King, BP S6 Token Crate, Bosh Posh Bundle, Space Soldier (Mask), Katana – Dangerous Curse और Heartseeker Weapon Loot Crate शामिल हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
हालांकि, ध्यान रखें कि यह डेली स्पेशल है। इसका मतलब है कि हर रोज नए-नए आइटम्स पर ऑफर मिलते हैं। आज मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए प्लेयर्स के पास 24 घंटे का समय है। इसके बाद आइटम्स की लिस्ट रिफ्रेश हो जाएगी। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे