Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 03, 2024, 10:07 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक ऐसा इवेंट आया है, जो प्लेयर्स को केवल गेम खेलकर कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है। इसमें Gold Coins भी शामिल हैं। इन गोल्ड कोइन्स की मदद से गेमर्स गेम के कई कॉस्मेटिक आइटम भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, Gold Coins के जरिए स्पिन भी किया जा सकता है। गेमर्स को इवेंट में लूट क्रेट भी रिवॉर्ड के तौर पर दिया जा रहा है। आइये, इन आइटम्स को पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX में CS New Season इवेंट 1 दिसंबर, 2024 को ही शुरू हो गया था। यह 7 दिसंबर, 2024 तक लाइव चलेगा। प्लेयर्स के पास गेम खेलने के लिए पर्याप्त समय हैष उन्हें अलग-अलग रिवॉर्ड पाने के लिए निश्चित गेम खेलने होंगे। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
ध्यान रखें कि गेमर्स को सारे मैच CS Ranked ही खेलने हैं और कोई मैच खेलने पर रिवॉर्ड नहीं मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका