Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2025, 09:57 AM (IST)
Free Fire Max गेमर्स के लिए आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि गेम में एक बार फिर Evo Vault इवेंट लाइव हो गया है। इस शानदार गेमिंग इवेंट में Cindered Colossus और Megalodon Alpha जैसी प्रीमियम गन स्किन मिल रही हैं। इन्हें अनलॉक करके सिर्फ गन की पावर ही नहीं बल्कि उसके लुक को भी सुधारा जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट से गोल्ड रॉयल वाउचर, बॉन फायर, पॉकेट मार्केट और टोकन क्रेट जैसे आइटम भी पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स का इवो वॉल्ट इवेंट गेमर्स के लिए लाइव हो चुका है। यह अगले 30 दिन यानी 1 महीने तक एक्टिव रहेगा। इस बीच स्पिन करके Cindered Colossus जैसी शानदार रेयर वेपन स्किन को अनलॉक किया जा सकता है। यही नहीं इवेंट से रॉयल वाउचर, बॉन फायर और स्पेशल टोकन को भी क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
Cindered Colossus
Megalodon Alpha
Glided Corrosion
Scorpio Shatter और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
Megalodon Alpha Token Crate
Universal Evo Token Crate
Scorpio Shatter Token Crate
Cindered Colossus Token Crate
Armor Crate
Bonfire
Pocket Market
Secret Clue
अगर आप फ्री फायर मैक्स के इस गेमिंग इवेंट में इंटरेस्टेड हैं और ईनाम जीतना चाहते हैं, तो आपको इवेंट में स्पिन करना होगा। इसके लिए आपको Diamonds खर्च करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड यूज करने होंगे। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।
आपको बता दें कि इस गेमिंग इवेंट में स्पिन लिमिट खत्म होने पर भी स्पिन किया जा सकता है। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी। इसका मतलब है कि आपको हर स्पिन पर ज्यादा डायमंड खर्च करने पड़ेंगे।