Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 18, 2024, 10:37 AM (IST)
We just told you to use a vehicle to reach the safe zone, however, that's only for long distances. Avoid using vehicles for short distances as it may alert other players. Players nearby may hear the vehicle noise or see the vehicle icon on the map and kill you in an instant.
Free Fire Max Celebrate Eid Together Event: फ्री फायर मैक्स में नया इवेंट चल रहा है, जिसका नाम सेलिब्रेट ईद टुगेदर है। इस खास इवेंट में साइलेंट गोट पिन और बैट स्किन मुख्य इनाम के तौर पर दी जा रही है। इसके अलावा, इवेंट में गोल्ड रॉयल वाउचर भी मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम डेवलपर गरेना ने इस इवेंट को 17 जून 2024 यानी ईद वाले दिन लाइव किया था। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
फ्री फायर मैक्स का यह शानदार इवेंट 23 जून 2024 तक लाइव रहेगा। इस दौरान गेमर्स इवेंट में हिस्सा लेकर शानदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके लिए गेमर्स को कुछ टास्क पूरे करने पड़ेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
15 मैच खेलने पर 3 गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेंगे।
25 मैच खेलने पर Silent Goat Pin मिलेगी।
35 मैच खेलने पर Beam of Silence बैट स्किन रिवॉर्ड के रूप में दी जाएगी। और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon
यदि आप अपने मित्रों के साथ खेलेंगे, तो आप आसानी से सारे मिशन को पूरा कर पाएंगे। ऐसा करने से रिवॉर्ड पाना बहुत आसान हो जाएगा। इससे जुड़ी डिटेल नीचे दी गई है :-
दोस्तों के साथ 7 मैच खेलने पर 3 गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेंगे।
दोस्तों के साथ 12 मैच खेलने पर साइलेंट गोट पिन मिलेगी।
दोस्तों के साथ 17 मैच खेलने पर बीम ऑफ साइलेंट रिवॉर्ड के रूप में दी जाएगी।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. खबर में ऊपर बताए गए मिशन को पूरा करें।
3. इवेंट सेक्शन में जाएं।
4. यहां पर Celebrate Eid Together इवेंट पर क्लिक करें।
5. हर मिशन के आगे क्लेम बटन होगा, उस पर क्लिक करें।
6. इस तरह आप टास्क पूरा करके इनाम पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स मेकर गरेना का कहना है कि इस तरह के इवेंट से गेमर्स का इंटरेस्ट गेम में बना रहता है और उन्हें प्रीमियम आइटम्स पाने का अवसर मिलता है, जिनका उपयोग गेम में करके जीत प्राप्त की जा सकती है।
फ्री फायर मैक्स में इस महीने की शुरुआत में OB45 Update को रिलीज किया गया था। इस अपडेट के तहत गेम में नई थीम से लेकर नए पेट तक ऐड किया गया। इतना ही नहीं गेम में इवेंट्स को भी जोड़ा गया।