comscore

Free Fire MAX में फ्री मिल रही Skyboard स्किन, जानें कैसे पाएं

Free Fire MAX BR Ranked Season 38 के साथ एक नया इवेंट गेम में आया है। यह प्लेयर्स स्किन के साथ-साथ एक से एक अच्छे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर फ्री में दे रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2024, 04:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में फ्री Skyboard skin मिल रही है।
  • इसे पाने के लिए गेमर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा।
  • स्किन के साथ-साथ गेमर्स और भी कई आइटम पा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX BR Ranked Season 38 के साथ गमे में एक नया इवेंच BR New Season भी आया है। यह इवेंट प्लेयर्स को फ्री में Skyboard स्किन पाने का मौका दे रहा है। हालांकि, इसे पाने के लिए गेमर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। स्किन के अलावा गेमर्स को और भी कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इसमें लूट क्रेट शामिल है। यह इवेंट गेम में एक हफ्ते तक के लिए आया है। हालांकि, अब जल्द खत्म होने वाला है। इस कारण प्लेयर्स को जल्द से जल्द इन्हें पा लेना चाहिए। आइये, इवेंट की डिटेल जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX BR New Season Event

Free Fire MAX BR New Season इवेंट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक मार्च, 2024 से शुरू हो गया है। यह 7 मार्च तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास कल तक का समय है। इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ संख्या में BR Ranked मैच खेलने होंगे। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Season 38 में पांच BR Ranked मैच खेलने वाले प्लेयर्स को फ्री में Bonfire मिलेगा।
कुल 10 मैच खेलकर प्लेयर्स फ्री में 2x Private Eye Weapon Loot Crate पा सकते हैं।
15 BR-Ranked मैच खेलने वाले प्लेयर्स फ्री में Skyboard – Dusk Tail अपने नाम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Private Eye Weapon Loot Crate ओपन करने पर प्लेयर्स कई स्किन पा सकते हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • FAMAS – Private Eye
  • UMP – Private Eye
  • VSS – Private Eye
  • AK47 – Private Eye

हालांकि, गन स्किन का परमानेंट वेरिएंट मिलेगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

कैसे करें क्लेम?

  • फ्री फायर मैक्स में फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आ रहे events सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Activities टैब पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने इवेंट्स की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।
  • अब आपको BR New Season इवेंट पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही रिवॉर्ड की लिस्ट आ जाएगी। आपको उसके सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पाना होगा।
  • Skyboard – Dusk Tail को रिवॉर्ड के तौर पर पाने के बाद Vault सेक्शन में जाकर यूज कर सकते हैं।