comscore

Free Fire MAX में फ्री मिल रहे कई Reward, बस प्लेयर्स को करना होगा यह काम

Free Fire MAX में Better with Buddy इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स कुछ टास्क पूरा करके ऐसा कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2025, 02:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स हेमशा फ्री में कॉस्मेटिक आइटम पाने की तलाश में लगे रहते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई इवेंट्स चल रहे हैं। गेमर्स एक्टिविटीज के जरिए ढेरों रिवॉर्ड पा सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को सीधा रिवॉर्ड नहीं मिल रहे हैं। उन्हें कुछ टास्क पूरा करना होगा। टास्क पूरा करने पर गेमर्स को टोकन मिलेंगे। टोकन को एक्सचेंज करके गेमर्स कई आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Better With Buddy

Free Fire MAX Better with Buddy इवेंट एक्टिविटीज सेक्शन के तहत आया है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स कई आइटम जैसे Luck Royale Voucher पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि ये आइटम्स गेमर्स को सीधा नहीं दिए जाएंगे। प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। टास्क को पूरा करने के बाद गेमर्स को Buddy Coins मिलेंगे। फिर इन कोइन्स को गेमर्स गेम के स्टोर सेक्शन में जाकर रिडीम कर सकेंगे। कोइन रिडीम करने पर प्लेयर्स को Gold Card, EXP Card, Room Card, Luck Royale Voucher और Gold Royale Voucher मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

कोइन पाने का तरीका

  • फ्री फायर मैक्स में टोकन कलेक्ट करने के लिए गेमर्स गेम के लॉबी सेक्शन में जाएं और फिर Events सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर प्लेयर्स को Activities टैब में जाना होगा। इसके बाद उन्हें Better With Buddy ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद गेमर्स को इवेंट पेज पर लेफ्ट साइड में सभी टोकन के सामने दिए गए क्लेम बटन पर क्लिक करना होगा।
  • टोकन कलेक्ट करने के बाद स्टोर सेक्शन से इन्हें रिडीम किया जा सकेगा।

टोकन पाने के लिए पूरे करने होंगे ये टास्क

  • प्लेयर्स को BR/CS/LW में अपने दोस्तों के साथ दो मैच खेलने पर Buddy Token मिलेगा।
  • BR/CS/LW के साथ 8 बार गेम खेलना होगा।
  • 10 बार अपने दोस्तों की मदद करनी होगी।
  • BR/CS/LW में 20 बार दोस्तों के साथ खेलने पर टोकन मिलेगा।

  news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका