Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2025, 02:16 PM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स हेमशा फ्री में कॉस्मेटिक आइटम पाने की तलाश में लगे रहते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई इवेंट्स चल रहे हैं। गेमर्स एक्टिविटीज के जरिए ढेरों रिवॉर्ड पा सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को सीधा रिवॉर्ड नहीं मिल रहे हैं। उन्हें कुछ टास्क पूरा करना होगा। टास्क पूरा करने पर गेमर्स को टोकन मिलेंगे। टोकन को एक्सचेंज करके गेमर्स कई आइटम पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire MAX Better with Buddy इवेंट एक्टिविटीज सेक्शन के तहत आया है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स कई आइटम जैसे Luck Royale Voucher पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि ये आइटम्स गेमर्स को सीधा नहीं दिए जाएंगे। प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। टास्क को पूरा करने के बाद गेमर्स को Buddy Coins मिलेंगे। फिर इन कोइन्स को गेमर्स गेम के स्टोर सेक्शन में जाकर रिडीम कर सकेंगे। कोइन रिडीम करने पर प्लेयर्स को Gold Card, EXP Card, Room Card, Luck Royale Voucher और Gold Royale Voucher मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम