comscore

Free Fire Max में मिल रही AN94 Wildfire और Twilight Bolt स्किन, ऐसे पाएं

Free Fire Max में Wildfire Bolt और Rogue Lava स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इससे गन की ताकत बढ़ेगी और वेपन को अलग लुक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 24, 2024, 09:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए इवेंट की एंट्री हो गई है। इस लक रॉयल इवेंट का नाम AN94 X MP5 Ring है। इसमें गेमर्स को शानदार गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इन स्किन से गेम में आपके वेपन को अग्रेसिव लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ेगी। अगर आप इस इवेंट के माध्यम से गन स्किन पाना चाहते हैं, तो हम इस गेमिंग रिपोर्ट आपको इवेंट से आइटम प्राप्त करने की पूरी डिटेल देंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

Free Fire Max AN94 X MP5 Ring Event

गरेना फ्री फायर मैक्स का एन94 एक्स एमपी5 रिंग इवेंट अगले 15 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स स्पिन करके AN94 Wildfire Bolt, Twilight Bolt, Aurora uni और Rougue Lava गन स्किन को पा सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट में यूनिवर्सल रिंग टोकन भी रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को पाने के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। news और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री

news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

इस इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन के लिए 200 डायमंड लगेंगे।

एक्सचेंज करके पा सकते हैं स्किन

फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में मिलने वाली स्किन को टोकन एक्सचेंज करके पाया जा सकता है।

  • Aurora uni पाने के लिए 225 टोकन लगेंगे।
  • Rogue Lava पाने के लिए 225 टोकन लगेंगे।
  • Wildfire Bolt पाने के लिए 225 टोकन लगेंगे।
  • Twilight Bolt पाने के लिए 200 टोकन लगेंगे।

कैसे पाएं स्किन

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • लेफ्ट कॉर्नर में बने लक रॉयल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको टॉप पर AN94 X MP5 Ring इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप स्पिन ऑप्शन पर टैप करके रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि गेम डेवलपर Garena का कहना है कि गेम में इस तरह के इवेंट जोड़ने से प्लेयर्स का इंटरेस्ट बना रहता है। साथ ही, उन्हें प्रीमियम आइटम्स हासिल करने का मौका मिलता रहता है।