Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 24, 2024, 09:44 AM (IST)
Free Fire Max में नए इवेंट की एंट्री हो गई है। इस लक रॉयल इवेंट का नाम AN94 X MP5 Ring है। इसमें गेमर्स को शानदार गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इन स्किन से गेम में आपके वेपन को अग्रेसिव लुक मिलेगा और उसकी पावर भी बढ़ेगी। अगर आप इस इवेंट के माध्यम से गन स्किन पाना चाहते हैं, तो हम इस गेमिंग रिपोर्ट आपको इवेंट से आइटम प्राप्त करने की पूरी डिटेल देंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
गरेना फ्री फायर मैक्स का एन94 एक्स एमपी5 रिंग इवेंट अगले 15 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स स्पिन करके AN94 Wildfire Bolt, Twilight Bolt, Aurora uni और Rougue Lava गन स्किन को पा सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट में यूनिवर्सल रिंग टोकन भी रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इन सभी आइटम को पाने के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
इस इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन के लिए 200 डायमंड लगेंगे।
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में मिलने वाली स्किन को टोकन एक्सचेंज करके पाया जा सकता है।
बता दें कि गेम डेवलपर Garena का कहना है कि गेम में इस तरह के इवेंट जोड़ने से प्लेयर्स का इंटरेस्ट बना रहता है। साथ ही, उन्हें प्रीमियम आइटम्स हासिल करने का मौका मिलता रहता है।