Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 27, 2024, 09:36 AM (IST)
Free Fire Max का Daily Special बहुत खास है। इस स्टोर में बंडल, इमोट, लूट क्रेट आदि 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। यहां से खरीदने पर डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम मिलते हैं। इसमें रोज नए और एक्सक्लूसिव आइटम जोड़े जाते हैं। आज इस खास स्टोर में FAMAS Moonwalk Loot Crate और Free Cracker Gloo Wall स्किन आधी कीमत पर मिल रही है। इन आइटम को सस्ते में पाने का बढ़िया मौका है। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल में FAMAS Moonwalk Loot Crate 20 डायमंड में मिल रही है। इसकी असल कीमत 40 डायमंड है। इस स्पेशल स्टोर से Free Cracker Gloo Wall स्किन को 399 डायमंड की बजाय 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
लूट क्रेट और ग्लूवॉल स्किन के अलावा डेली स्पेशल स्टोर में Essential Explorer बंडल 449 डायमंड में उपलब्ध है। इसकी असली कीमत 899 डायमंड है। इसके अलावा, BP S1 Token क्रेट 40 की जगह 20 डायमंड, Exiled Biker टॉप 599 की जगह 299 डायमंड और Viking 49 डायमंड में मिल रहा है। इस आइटम का असल रेट 99 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
गेम मेकर गरेना (Garena) का मानना है कि डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए लाया गया है, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं करते हैं। इस स्टोर में आइटम आम गेमिंग स्टोर के मुकाबले आधी कीमत पर मिलते हैं। इससे गेमर्स को सस्ते में बढ़िया आइटम पाने का अवसर मिलता है। इन आइटम से जीतने में मदद मिलती है और गेमिंग अनुभव बेहतर होता है।