comscore

Free Fire Max में आधे दाम में मिल रही लूट क्रेट और ग्लूवॉल स्किन, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max Daily Special स्टोर एक बार फिर गेमर्स के लिए अपडेट हो गया है। इसमें FAMAS Moonwalk Loot Crate और Free Cracker Gloo Wall स्किन हाफ रेट पर खरीदा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 27, 2024, 09:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max का Daily Special बहुत खास है। इस स्टोर में बंडल, इमोट, लूट क्रेट आदि 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलते हैं। यहां से खरीदने पर डायमंड की बचत होती है और प्रीमियम आइटम मिलते हैं। इसमें रोज नए और एक्सक्लूसिव आइटम जोड़े जाते हैं। आज इस खास स्टोर में FAMAS Moonwalk Loot Crate और Free Cracker Gloo Wall स्किन आधी कीमत पर मिल रही है। इन आइटम को सस्ते में पाने का बढ़िया मौका है। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

Free Fire Max Daily Special

फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल में FAMAS Moonwalk Loot Crate 20 डायमंड में मिल रही है। इसकी असल कीमत 40 डायमंड है। इस स्पेशल स्टोर से Free Cracker Gloo Wall स्किन को 399 डायमंड की बजाय 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल

लूट क्रेट और ग्लूवॉल स्किन के अलावा डेली स्पेशल स्टोर में Essential Explorer बंडल 449 डायमंड में उपलब्ध है। इसकी असली कीमत 899 डायमंड है। इसके अलावा, BP S1 Token क्रेट 40 की जगह 20 डायमंड, Exiled Biker टॉप 599 की जगह 299 डायमंड और Viking 49 डायमंड में मिल रहा है। इस आइटम का असल रेट 99 डायमंड है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock

ऐसे खरीदें स्टोर से गेमिंग आइटम

  • गेमिंग आइटम खरीदने के लिए अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने स्टोर पर टैप करें।
  • फिर ‘Daily Special’ सेक्शन में जाएं।
  • यहां जिस आइटम को खरीदना चाहते हैं, उसके नीचे ‘Purchase’ बटन पर टैप करें।
  • इस तरह आप स्पेशल स्टोर से आइटम खरीद सकते हैं।

गेम मेकर गरेना (Garena) का मानना है कि डेली स्पेशल स्टोर को खासतौर पर उन गेमर्स के लिए लाया गया है, जो ज्यादा डायमंड खर्च नहीं करते हैं। इस स्टोर में आइटम आम गेमिंग स्टोर के मुकाबले आधी कीमत पर मिलते हैं। इससे गेमर्स को सस्ते में बढ़िया आइटम पाने का अवसर मिलता है। इन आइटम से जीतने में मदद मिलती है और गेमिंग अनुभव बेहतर होता है।