Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 01, 2025, 02:04 PM (IST)
Free Fire MAX
भारत के गेमिंग दीवानों के लिए बड़ी खबर है। Free Fire Max India Cup 2025 (FFMIC 2025) का एलान हो चुका है और इसकी पूरी जानकारी Garena ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @freefireindiaesports पर शेयर की है। इस साल का टूर्नामेंट “Reignite the Fire” थीम के साथ आ रहा है और इसे TEZ द्वारा स्पांसर किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को भारत का सबसे बड़ा फ्री फायर इवेंट माना जा रहा है, जिसमें हर कोई भाग ले सकता है चाहे वह नया खिलाड़ी हो या एक्सपीरियंस प्रो प्लेयर। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
FFMIC 2025 की शुरुआत 13 जुलाई से इन-गेम क्वालिफायर से होगी। इसमें कोई भी खिलाड़ी अपने Free Fire MAX गेम से भाग ले सकता है। अलग-अलग मोड्स में मुकाबले होंगे और जो खिलाड़ी या टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, वे अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगे। यह शुरुआती स्टेज है जहां से आम खिलाड़ी भी अपने सपनों की शुरुआत कर सकते हैं और देश भर के टॉप गेमर्स के खिलाफ खेल सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
इन-गेम क्वालिफायर के बाद 26 जुलाई से 3 अगस्त तक ऑनलाइन क्वालिफायर होंगे। इस राउंड में सबसे बेहतरीन टीमें आमने-सामने होंगी और उनका लक्ष्य होगा लीग स्टेज तक पहुंचना। इसके बाद लीग स्टेज की शुरुआत 22 अगस्त से होगी और यह 14 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान टीमें लगातार मुकाबला करेंगी और एक-दूसरे के गेमिंग स्किल्स, स्ट्रेटेजी और टीमवर्क को चुनौती देंगी। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
View this post on Instagram
टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक हिस्सा होगा इसका ग्रैंड फिनाले, जो 27 और 28 सितंबर को होगा। इसमें लीग स्टेज की टॉप टीमें भाग लेंगी और मुकाबला होगा भारत की सबसे बेहतरीन Free Fire टीम बनने का। इस दो-दिवसीय फाइनल में दर्शकों को देखने को मिलेगा जबरदस्त एक्शन और दिल धड़काने वाले पल।
यह टूर्नामेंट न केवल एक कंपटीशन है, बल्कि यह भारत में Free Fire Esports के नए युग की शुरुआत भी है। TEZ और Garena की पार्टनरशिप से इस बार इवेंट का प्रोडक्शन, कवरेज और एक्सपीरियंस पहले से कहीं बेहतर होगा। सभी खिलाड़ियों के लिए ओपन टूर्नामेंट होने से यह एक बड़ा मंच बनता है, जहां ग्रासरूट लेवल के खिलाड़ी देश के दिग्गज प्लेयर्स से टक्कर ले सकते हैं। साथ ही कंटेंट क्रिएटर्स, ईस्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन और फैंस के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है जुड़ने का।