
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Free Fire India जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैटल रॉयल गेम को garena भारत में 15 या 16 सितंबर को लॉन्च करने वाला है। पहले इसे 5 सितंबर को फ्री फायर के भारतीय वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाना था। हालांकि, भारतीयों के लिए गेम को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने गेम की लॉन्चिंग को टाल दिया है। बता दें कि पिछले साल फरवरी में गेम पर बैन लगा दिया गया था। इसका गेमप्ले काफी हद तक फ्री फायर जैसा ही होगा। इस कारण इसमें फ्री फायर जैसे कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
गेम के लिए फैन्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। गेम आने से पहले ही प्लेयर्स इसकी तैयारी में लग गए हैं। ऐसे प्लेयर्स की मदद करने के लिए आज हम यहां Free Fire India के लिए बेस्ट Guild या Squad नेम बताने वाले हैं। साथ ही, गिल्ड नेम में सिम्बल ऐड करने का तरीका बताया गया है। आइये, जानें।
फ्री फायर इंडिया आते ही प्लेयर अपनी टीम को इकट्ठा करके गेम में एक गिल्ड बनाने में लग जाते हैं। गिल्ड क्रिएट करते समय उसका नाम सिलेक्ट करना आसान काम नहीं होता है। अपने गिल्ड को आकर्षक और यूनिक नाम देने के लिए प्लेयर्स को अभी से तैयारी करनी होगी, क्योंकि गिल्ड नेम बदलना बहुत महंगा हो सकता है।
गेम में अपनी पसंद का गिल्ड नेम पाना आसान नहीं है, क्योंकि डेवलपर्स दो व्यक्तियों को एक नाम यूज करने की सुविधा नहीं देता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप अपने नाम में फॉन्ट और सिम्बल का यूज कर सकते हैं।
ÅŞŠÄŠŞÏŅŞ
亗 Lᴇɢᴇɴᴅ !
DEATH SQUAD
вroтнerѕ
Crazy Killers
ᴮᴼᵀ. PLAYERS
ʙʟᴀᴄᴋ Wolves
ᴳᵒᵈ KILLERS
PYTH0NS
WeLEGENDS
ᴹᴿ メ WINNERS࿐
ᶦᶰᵈ᭄ Thugs
ωє я gнσѕт
GЯey hounds
.BLACK LIST
अगर यहां बताए गए नाम पहले किसी ने यूज किए हैं तो आप इसमें सिम्बल ऐड करके कुछ बदलाव कर सकते हैं।
Free Fire India नेम में सिम्बल ऐड करने के लिए Nickfinder.com और LingoJam.com जैसी वेबसाइटें का यूज कर सकते हैं। यदि आपके डिवाइस के कीबोर्ड में आपकी पसंद के सिम्बल या डिजाइन नहीं हैं तो वे वेबसाइट आपके काम आ सकती हैं। साथ ही, इन वेबसाइटों में अच्छे और यूनिक नाम भी होते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language