
डेवलपर Big Ant Studios ने अपने सबसे शानदार स्पोर्ट्स गेम की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Cricket 24 है। इस लेटेस्ट गेम में पहली बार इंडियन T20 टीमों को जुड़ा गया है। इसके अलावा, यूजर गेम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के साथ Ashes सीरीज खेल पाएंगे। साथ ही, यूजर्स को गेम में कई टूर्नामेंट मोड भी मिलेंगे। बता दें कि डेवलपर ने इससे पहले Cricket 22, Ashes Cricket, Tennis World Tour 2 और Rugby League Live 4 जैसे पॉपुलर गेम्स को रिलीज किया था।
Here we go! #Cricket24 with more licenses than ever before – and representation from India for the first time!! https://t.co/RjNleXoSqx
— Big Ant Studios (@BigAntStudios) April 4, 2023
कंपनी के अनुसार, क्रिकेट 24 गेम की प्री-बुकिंग ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो गई है। इस गेम को प्लेस्टेशन 5, प्लेस्टेशन 4, एक्सबॉक्स सीरीज एक्स, एक्सबॉक्स वन और निटेंडो स्विच गेमिंग कंसोल पर खेला जा सकेगा।
क्रिकेट 24 गेम में भारतीय टी20 टीमों के साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को ऐड किया गया है। साथ ही, गेम में 3000 से ज्यादा नए खिलाड़ियों की प्रोफाइल मिलेगी। इतना ही नहीं गेम में 50 से अधिक स्टेडियम को भी शामिल किया गया है।
क्रिकेट टीमों और प्लेयर्स के अलावा Cricket 24 गेम में KFC BBL, Weber WBBL, Indian T20 और Ashes जैसे मेजर टूर्नामेंट को खेला जा सकता है। इसके अतिरिक्त, गेम में करियर मोड भी मिलता है।
बिग एंट स्टोडियो का कहना है कि क्रिकेट 24 गेम में यूजर्स को रियलिस्टिक ग्राफिक के साथ रिस्पॉन्सिव फीलडिंग कंट्रोल मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन मैच खेलने की सुविधा मिलेगी और वह अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गेम को खेल पाएंगे।
डेवलपर ने अभी तक Cricket 24 गेम की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लेकिन अब तक सामने आई लीक्स और मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गेम को मई या जून में रिलीज किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language