Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 17, 2025, 11:43 AM (IST)
BGMI एंड्रॉइड और आईफोन पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मोबाइल गेम्स में से एक है। इस बैटल रॉयल गेम में मैच के लिए अलग-अलग मैप मिलते हैं। साथ ही, दुश्मन को नॉक आउट करने के लिए विभिन्न प्रकार के वेपन मुहैया कराते जाते हैं। इनसे जीतने में मदद मिलती है। हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में कुछ बेस्ट गन कॉम्बो के बारे में बताने वाले हैं, जिनके उपयोग से आप अपने और अपनी टीम के लिए चिकन डिनर जीत सकेंगे। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
AKM गेम की जानी-मानी गन है। इसका इस्तेमाल क्लोज व मिड रेंज की फाइट के लिए किया जा सकता है। इसका डैमेज रेट और एक्योरेसी बहुत हाई है। अगर इसके साथ M416 का इस्तेमाल किया जाए, तो मिनटों में अधिक किल निकाले जा सकते हैं। इस गन कॉम्बो के माध्यम से आप करीब और दूर बैठे दुश्मन को मारकर जीत अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
Kar98 बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफल है, जिसका उपयोग करके लॉन्ग रेंज की फाइट जीती जा सकती है। वहीं, Scar-L के जरिए आप क्लोज और मिड की लड़ाई में दुश्मन को आसानी से ढेर कर सकते हैं। इन दोनों के इस्तेमाल से मैच में जीत दर्ज की जा सकती है। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
यह गन कॉम्बिनेशन अग्रेसिव गेमप्ले वाले खिलाड़ियों के लिए है। दोनों गन की बात की जाए, तो दोनों से शॉर्ट व मिड रेंज की लड़ाई के लिए बेस्ट हैं। दोनों के साथ स्कोप और AR कम्पनसेटर का इस्तेमाल करके इन्हें और घातक बनाया जा सकता है।
इन दोनों गन को केवल एयरड्रॉप से पाया जा सकता है। ग्रोजा से आमने-सामने की लड़ाई जीती जा सकती है, जबकि AWM से लंबी दूरी तक वार किया जा सकता है। यह एक Sniper राइफल है। इन दोनों की एक्यूरेसी बेहतर है। इनका फायर रेट भी अच्छा है।