Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 04, 2024, 10:41 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में सभी गेमर्स चिकन डिनर यानी जीतने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक ‘Camping’ है। इसे परफॉर्म करने के लिए खिलाड़ी अपने साथियों के साथ एक लोकेशन में पहुंच कर छिप जाते हैं और अन्य गेमर्स के आते ही फायरिंग शुरू करके उसे गेम से बाहर कर देते हैं। इससे बचना आसान नहीं है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि इस ट्रिक से कैसे बचा जाए, तो इसका जवाब आपको हमारी इस गेमिंग आर्टिकल में मिलेगा। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप खुद का बचाव कर पाएंगे। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
1. बीजीएमआई मैच में किसी भी लोकेशन में एंटर करने से पहले छोड़े हुए व्हीकल को जरूर चेक करें। यदि कोई वाहन दिखता है, तो इसका मतलब है कि लोकेशन में कोई कैम्पर है, जो अपना स्थान रिवील नहीं कर रहा है। इससे बचने के लिए सतर्क रहें और दुश्मन की मौजूदगी का पता चलते ही उस पर तुरंत फायर करें। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
2. कैम्पर का पता चलने के बाद आप फायर करने के अलावा ग्रेनेड और स्टन ग्रेनेड का उपयोग करके उसको बाहर ला सकते हैं। ऐसा करने से आप उसे आसानी से गेम से बाहर कर पाएंगे। ध्यान रहें कि बिना ग्रेनेड के हमला किए भूलकर भी लोकेशन में एंटर न करें। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
3. बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में लॉन्ग-रेंज फाइट के लिए Sniper मिलती हैं। इन पर हाई-रेंज वाला स्कोप लगा होता है। निशाना लगाने के साथ आप इसके जरिए दुश्मन पर नजर भी रख सकते हैं। कैम्पर से बचने के लिए आप किसी भी स्थान में पहुंचने से पहले दूर से स्कोप के जरिए निरीक्षण करें। यदि किल करने का मौका मिलता है, तो तुरंत फायर करके उसे गेम से बाहर कर दें।
4. बीजीएमआई खेलते समय ईयरफोन का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपको आपके आसपास दुश्मन के चलने की आवाज साफ सुनाई देगी। इससे आपको आपकी लोकेशन में कैम्पर का पता चल जाएगा। इसके अलावा, बीच-बीच में मैप पर भी ध्यान देते रहें। इससे आपको पता चल जाएगा कि विरोधी कहां पर है।