BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इस गेम के ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं। इसमें सर्वाइव करने के लिए वेपन्स और मेडिकल किट मिलती हैं। इसके साथ व्हीकल भी हैं, जिनका इस्तेमाल दुश्मन से बचकर निकलने से लेकर सेफ जोन में पहुंचने तक के लिए किया जाता है। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स गेम में मिलने वाले व्हीकल का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस कराण वे जल्दी गेम से बाहर हो जाते हैं। इसलिए हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप स्मार्टली इन-गेम व्हीकल का उपयोग कर पाएंगे और जीत अपने नाम कर सकेंगे।
BGMI Tips to use vehicle smartly
- बीजीएमआई में मिलने वाली UAZ, Dacia और Coupe RB जैसी कार का इस्तेमाल आप फाइट के दौरान कवर के तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप व्हीकल चलाते वक्त भी खिड़की से बाहर निकलकर भी दुश्मनों पर हमला कर सकते हैं।
- Buggy और मोटरसाइकल की स्पीड बहुत ज्यादा है। इसका उपयोग करके आप दुश्मन के घातक हमले से बचकर निकल सकते हैं। जब भी आप हॉट जोन एरिया में हो और दुश्मन के बीच फंस गए हैं, तो आप बग्गी व बाइक का इस्तेमाल करके बचकर निकल सकते हैं।
- बीजीएमआई गेमर्स व्हीकल के जरिए विरोधियों पर हमला करके नॉक आउट कर सकते हैं। वहीं, अगर कोई स्क्वाड आपका पीछा कर रह रहा है, तो आप उसके व्हीकल पर हमला करके उसे उड़ा सकते हैं।
- सुरक्षित घेरे में जल्दी से पहुंचने के लिए व्हीकल बहुत उपयोगी होते हैं। यदि आप गेमिंग जोन से बहुत दूर उतर गए हैं और आपको जल्दी से अंदर जाने की जरूरत है, तो मैप के बड़े हिस्से को जल्दी से कवर करने के लिए किसी भी तरह के इन-गेम वाहन को खोजें।
- कभी-कभी व्हीकल बम की तरह ही कार्य करते हैं। इसलिए अगर आपको कार में सवार दुश्मन दिखें, तो खिलाड़ी को निशाना बनाने के बजाय कार के सामने वाले बोनट पर निशाना साधें ताकि वह फट जाए, इससे दुश्मन तुरंत नीचे गिर जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।