Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2024, 01:38 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में इंटेंस फाइट देखने को मिलती हैं। इनमें सर्वाइव करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इस तरह की लड़ाई में दुश्मन से दो कदम आगे रहने के लिए सही प्लानिंग ही नहीं बल्कि मेडिकल किट और बुलेट की जरूरत पड़ती है। अगर आप बीजीएमआई खेलते हैं और अहम फाइट के दौरान हार जाते हैं, तो टेंशन न लें। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको फाइट के दौरान बने रहने में मदद मिलेगी। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
बीजीएमआई में इंटेंस फाइट के दौरान ओपन लोकेशन में रहने से दुश्मन आपको आसानी से देख सकता है। इससे आपके नॉक आउट होने की पूरी संभावना है। इस स्थिति से बचने के लिए आप फाइट के दौरान आपपास मौजूद बिल्डिंग या फिर पत्थर की आड़ लें। इससे आप खुद को हील करने के साथ विरोधी पर पलट वार करने का मौका मिलेगा। और पढें: BGMI की सबसे खास ट्रिक्स, बना देंगी आपको 'चिकन डिनर' चैम्पियन
फाइट में सर्वाइव करने के लिए घातक वेपन की जरूरत पड़ती है। मिड और क्लोज रेंज की फाइट में हाई-फायर रेट वाली AKM और M416 जैसी असॉल्ट गन का इस्तेमाल करें। इससे फायदा विरोधी को भारी नुकसान होगा और आपकी जीत पक्की होगी। और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान
लूट के बिना बीजीएमआई की फाइट में बने रहना बहुत मुश्किल है। घातक फाइट्स में जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट और बुलेट होना आवश्यक है। इससे फाइट और गेम में बने रहने में मदद मिलेगी।
बीजीएमआई खेलते वक्त हेडफोन का जरूर उपयोग करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कहां गन फायर हुई है। साथ ही, यह भी पता चल जाएगा कि दुश्मन आपके आसपास है या नहीं। इससे आप फाइट के दौरान विरोधी को पूरी टक्कर दे पाएंगे।