Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 25, 2024, 10:50 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में रैंक प्लेयर की स्किल और एबिलिटी को दर्शाती है। इससे गेमर की परफॉर्मेंस का पता चलता है। हालांकि, रैंक को बढ़ाना और मेंटेन करना मुश्किल है। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो यह मुमकिन है। हम आपको इस गेमिंग रिपोर्ट में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी रैंक को बढ़ा सकेंगे। चलिए, जानते हैं… और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
बीजीएमआई में जितने ज्यादा किल मिलेंगे, उतनी तेजी से रैंक बढ़ती है। इसलिए गेम में AKM और UMP45 जैसी गन का उपयोग करें। इससे क्लोज और मिड रेंज की फाइट में आसानी से दुश्मन को नॉक आउट किया जा सकेगा। इस तरह के वेपन इस्तेमाल करने से आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही, आपकी रैंक भी बढ़ने लगेगी। और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics
ज्यादातर खिलाड़ी भीड़भाड़ वाली लोकेशन पर लैंड करते हैं, जिससे वे जल्दी एलिमिनेट हो जाते हैं। इससे रैंक गिरने लगती है। इसे बढ़ाने के लिए ऐसे स्थान पर लैंड करना चाहिए, जहां गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपको गेम में ज्यादा लूट पाने का मौका मिलेगा और अच्छी शुरुआत मिलेगी। ऐसा करने से आपकी रैंक भी बढ़ेगी। और पढें: BGMI: Gen-Z गेमर्स के लिए बेस्ट है Fashion क्रेट, फ्री में मिलेंगे ढेरों फैशनेबल आइटम
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में अपनी रैंक बढ़ाने के लिए Squad के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। इससे आपके और आपके टीममेट्स के बीच तालमेल बेहतर होगा। आपके जीतने और सर्वाइव करने की संभावना भी बढ़ जाएगी, जिससे रैंक में इजाफा होगा।
BGMI के सभी मैप्स में बिल्डिंग और बड़े पत्थर होते हैं। इनका कवर लेकर आप खुद को विरोधी के हमले से बचा सकते हैं। इस स्ट्रेटेजी से आप मैच में चिकन डिनर हासिल कर सकते हैं।
गेम में रैंक बढ़ाने के लिए सर्वाइव करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप मेडिकल किट और ग्रेनेड जरूर कलेक्ट करें। इससे फायदा यह होगा कि जब आप घायल होंगे, तो आप किट का उपयोग करके खुद को हील कर सकेंगे। वहीं, ग्रेनेड का इस्तेमाल करके आप दुश्मन स्क्वाड को नॉक आउट करने के साथ घातक हमले से बचकर निकल पाएंगे।