Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 30, 2024, 01:07 PM (IST)
BGMI में नया Spectral Admiral Set आ गया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India का डेवलपर Krafton प्लेयर्स के लिए गेम को मजेदार बनाने के लिए यह सेट लेकर आया है। यह सेट बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में आपके कैरेक्टर के लिए एक नया और पावरफुल लुक देता है। BGMI स्पेक्ट्रल एडमिरल सेट पाने के लिए प्लेयर्स को क्या करना होगा, इसकी डिटेल नीचे दी गई है। आइये, जानते हैं। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
BGMI प्लेयर्स को बता दें कि यह एक पूरा आउटफिट है, जिसमें एक यूनिक और स्टालिश यूनिफॉर्म शामिल है। इसमें प्लेयर्स को एक हेडगियर मिल रहा है। प्लेयर्स अपने लुक को मैचिंग हेडगियर के साथ पूरा कर पाएंगे। वेपन स्किन भी इसमें मिलेगी, जो आपके वेपन को पावरफुल बनाएगी। सेट में एडिशनल आइटम भी शामिल हो सकते हैं, जैसे इमोट्स या कैरेक्टर के लिए कस्टमाइड ऑप्शन। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
इस सेट को गेम में एक इवेंट के जरिए लाया गया है। प्लेयर्स इवेंट से सेट को पा सकते हैं। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
हालांकि, ध्यान रखें कि इस बात की गारंटी नहीं है कि किस या कितने स्पिन पर गेमर्स को यह सेट मिलेगा। यह बात पूरी तरह से उके लक पर निर्भर करती है। प्लेयर्स को यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।