comscore

BGMI में गेमर्स के लिए आई नई क्रेट, सॉलिड Specter Solider सेट पाने का सुनहरा चांस

BGMI में Specter Solider Crate की एंट्री हो गई है। इसमें Specter Solider सेट मिल रहा है, जिसे पाकर गेमर्स अपने आप को यूनीक लुक दे सकते हैं। इसके अलावा, क्रेट से मिलने वाली स्किन से गन की पावर को भी बढ़ा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 24, 2025, 12:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI यानी Battlegrounds Mobile India गेम में नई क्रेट आ गई है। यह Specter Soilder क्रेट है। इसमें प्रीमियम सेट समेत वेपन स्किन, पैराशूट और सिल्वर कॉइन मिल रहे हैं। इन सभी आइटम से यूनीक लुक मिलने के साथ वेपन की क्षमता व पावर बढ़ जाएगी, जिससे गेम जीतने में असानी होगी। आइए हम आपको इस गेमिंग खबर में नई क्रेट और इसे ओपन करने का पूरा तरीका विस्तार से बताते हैं। news और पढें: BGMI Halloween Update 2025: आया अब तक का सबसे डरावना अपडेट, मिलेंगी नई स्किन्स, नीयॉन हथियार और भूतिया रिवॉर्ड्स

BGMI Specter Solider Crate

बीजीएमआई की स्पेशल गेमिंग क्रेट गेमर्स के लिए अगले 26 दिन तक लाइव रहेगी। इस बीच क्रेट को ओपन करके Specter Solider सेट, गन स्किन और मास्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, क्रेट से Violet Vengeance सेट, कार, पैराशूट, हॉट पिज्जा फिनिश प्लेन और सिल्वर पाने का भी मौका मिल रहा है। इन सभी को पाने के लिए UC खर्च करने होंगे। यहां बता दें कि UC गेम में मिलने वाली करेंसी है, जिसे असली पैसों से खरीदा जाता है। news और पढें: BGMI में शुरू हुआ Ludo Festival Event, अब जीतों स्किन्स, आउटफिट्स और RP Mission Cards

Rewards

  • Specter Solider Set
  • Stonic Grace Set
  • Vitatec Skin
  • Vitatec Helmet
  • Violet Vengeance Set
  • Violet Vengeance Cover
  • Golden Glamour Stun Grenade
  • Golden Falcon Car Skin
  • Underworld Outlaw Mask
  • Underworld Outlaw Set
  • Past Glory Vehicle Skin
  • Frozen Roar Weapon Skin
  • Hot Pizza Finish
  • Redhood Lotus Parachute
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Premium Crate Coupon Scrap
  • Silver

गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए सभी रिवॉर्ड्स को पाने के लिए बीजीएमआई की नई क्रेट को ओपन करना होगा। इसके लिए यूसी का उपयोग करना होगा। news और पढें: BGMI A16 Royale Pass: इस बार होगी फ्रोजेन थीम, मिलेंगे ये खास रिवॉर्ड्स और एक्सक्लूसिव स्किन्स

  • 1 बार क्रेट ओपन करने के लिए 12UC लगेंगे।
  • 10 बार गेमिंग क्रेट ओपन करने के लिए गेमर्स को 540UC का इस्तेमाल करना होगा।

कैसे करें क्रेट एक्सेस ?

  • अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई गेम ओपन करें।
  • स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें, जो इवेंट सेक्शन के ऊपर बना है।
  • यहां से नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
  • अब आपको Specter Soilder Crate दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
  • फिर ओपन बटन को प्रेस करके क्रेट ओपन करें।