Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 24, 2025, 12:49 PM (IST)
BGMI यानी Battlegrounds Mobile India गेम में नई क्रेट आ गई है। यह Specter Soilder क्रेट है। इसमें प्रीमियम सेट समेत वेपन स्किन, पैराशूट और सिल्वर कॉइन मिल रहे हैं। इन सभी आइटम से यूनीक लुक मिलने के साथ वेपन की क्षमता व पावर बढ़ जाएगी, जिससे गेम जीतने में असानी होगी। आइए हम आपको इस गेमिंग खबर में नई क्रेट और इसे ओपन करने का पूरा तरीका विस्तार से बताते हैं। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
बीजीएमआई की स्पेशल गेमिंग क्रेट गेमर्स के लिए अगले 26 दिन तक लाइव रहेगी। इस बीच क्रेट को ओपन करके Specter Solider सेट, गन स्किन और मास्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, क्रेट से Violet Vengeance सेट, कार, पैराशूट, हॉट पिज्जा फिनिश प्लेन और सिल्वर पाने का भी मौका मिल रहा है। इन सभी को पाने के लिए UC खर्च करने होंगे। यहां बता दें कि UC गेम में मिलने वाली करेंसी है, जिसे असली पैसों से खरीदा जाता है। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए सभी रिवॉर्ड्स को पाने के लिए बीजीएमआई की नई क्रेट को ओपन करना होगा। इसके लिए यूसी का उपयोग करना होगा। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips