comscore

BGMI के प्रो टिप्स, Sniping स्किल सुधारने के साथ दिलाएंगे लॉन्ग-रेंज फाइट में जीत

BGMI में मिलने वाली Sniper से लंबी दूरी की लड़ाई जीती जा सकती है, लेकिन दूर बैठे दुश्मन को बाहर करना इतना भी आसान नहीं है। इसलिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 10, 2024, 11:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में अन्य बैटल रॉयल गेम्स की तरह अलग-अलग प्रकार की गन मिलती हैं। इस गेम में SMG और Assault Rifle का इस्तेमाल करके क्लोज रेंज की फाइट जीती जा सकती हैं, जबकि Sniper राइफल के जरिए दूर बैठे विरोधी को नॉक किया जा सकता है। हालांकि, स्नाइपर गन का उपयोग करना इतना भी आसान नहीं है। हम आपको इस गेमिंग खबर में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी स्नाइपिंग स्किल को सुधार सकेंगे और लॉन्ग-रेंज फाइट जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। news और पढें: BGMI में बनना है बनना है Sniping King, अभी फॉलो करें गेम-चेंजिंग टिप्स

Sniper गन

बीजीएमआई में AWM, M24 और Kar 98 स्नाइपर मिलती है। इसका इस्तेमाल करके लॉन्ग रेंज की फाइट जीती जा सकती है। यह तभी संभव है, जब आपको गन कंट्रोल करना आता हो। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें। इससे आपको समझ में आएगा कि गन का उपयोग कैसे करना है। news और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान

अटैचमेंट

गेम में मिलने वाले कंपनसेटर, मैगजीन और स्कोप जैसे आइटम का उपयोग जरूर करना चाहिए। कंपनसेटर के गन में लगने से स्टेबल शॉट लगाया जा सकता है। इससे स्टेबिलिटी बेहतर होती है। इसके अलावा, 8x जैसे स्कोप का उपयोग करने से एक्यूरेसी बेहतर होती है, जिससे निशाना सही जगह लगता है। news और पढें: BGMI में गन यूज करते वक्त अपनाएं खास ट्रिक्स, सेकंडों में ढेर होगा दुश्मन

कवर

बीजीएमआई के मैप में मौजूद बड़े पत्थर और बिल्डिंग का इस्तेमाल कवर के रूप में किया जा सकता है। ऐसा करने से आप खुद को दुश्मन के हमले से बचा सकते हैं। लॉन्ग-रेंज की लड़ाई में कवर लेते रहें। इससे दुश्मन आपको ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा और आपको खुद को हील करने और जवाबी हमला करने का मौका मिलेगा।

पोजीशन

मल्टीप्लेयर गेम बीजीएमआई की पॉपुलर ट्रिक्स में एक पोजीशन चेंज करना है। लॉन्ग-रेंज की फाइट में इस ट्रिक का उपयोग करें। इससे दुश्मन चकरा जाएगा और आपकी लोकेशन को स्पॉट नहीं कर पाएगा। इस स्थिति का फायदा उठाकर आप दुश्मन को गेम से आसानी से बाहर कर पाएंगे।