
BGMI 3.5 अपडेट जारी होने के बाद गेम में नई थीम जोड़ी गई। ग्राफिक्स में सुधार करने के साथ कई इवेंट्स लाइव किए गए, जिनमें एक लकी स्पिन (Lucky Spin) है। इसके जरिए गेमर्स मुफ्त में शानदार सेट पा सकते हैं। इतना ही नहीं गेमर्स को डायमंड, कवर सिलेक्शन क्रेट और Graffiti पाने का भी चांस मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इन आइटम के लिए ज्यादा UC खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
बीजीएमआई का लकी स्पिन इवेंट 12 दिसंबर 2024 तक लाइव रहेगा। इस दौरान स्पिन करके Frosty Voyager सेट जैसे शानदार एवं प्रीमियम आइटम्स पाए जा सकते हैं। इसके अलावा, गोल्ड बैंकनोट, डायमंड और लकी कॉइन भी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि यह एक लकी स्पिन इवेंट है, तो इसमें हर बार स्पिन करने पर एक रिवॉर्ड मिलेगा।
लकी स्पिन में मिलने वाले आइटम को पाने के लिए बीजीएमआई में स्पिन करना होगा। गेमर्स को एक बार स्पिन करने के लिए 10UC और 10 बार स्पिन करने के लिए 270UC खर्च करने होंगे।
1. अपने iPhone या फिर Android फोन में BGMI ओपन करें।
2. लॉबी के राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको Frosty Voyager Set दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. फिर स्पिन बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language