11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI-Jio साथ मिलकर लाए खास गेमिंग पैक, प्रीमियम स्किन के साथ क्लाउड बेस्ड गेम्स मिलेंगे Free

BGMI-Jio: बीजीएमआई के साथ मिलकर जियो ने देश में गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए नया गेमिंग पैक पेश किया है। इसमें JioGames का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। साथ ही, BGMI स्किन भी रिवॉर्ड के तौर पर दी जा रही हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 18, 2025, 01:36 PM IST

JIO (10)
Jio’s New Gaming Plans Are Here

BGMI-Jio: भारतीय गेमिंग कम्युनिटी और मोबाइल गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए टेलीकॉम कंपनी Jio ने गेम डेवलपर Krafton India के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत खास गेमिंग पैक को लॉन्च किया गया है, जिसे रिचार्ज करने पर यूजर्स को जियोगेम्स क्लाउड गेमिंग के साथ-साथ मुफ्त में शानदार वेपन स्किन और आउटफिट मिलेंगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं नए गेमिंग पैक की पूरी डिटेल…

BGMI-Jio Gaming Pack

जियो के नए गेमिंग पैक की कीमत 495 रुपये है। यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस पैक में रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। अन्य नेटवॉर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।

गेमर्स को ध्यान में रखकर इस प्लान में JioGames Cloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इससे स्मार्टफोन और एंड्रॉइड टीवी पर 500 से ज्यादा गेम्स को खेला जा सकेगा। अच्छी बात यह है कि इस एक्सेस से गेम्स खेलने के लिए कंसोल इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही डाउनलोड करना पड़ेगा।

स्पेशल कूपन

क्लाउड एक्सेस के अलावा गेमिंग प्लान के साथ रिवॉर्ड कूपन भी दिए जा रहे हैं। इन कूपन का इस्तेमाल करके Bard’s Journey सेट, Desert Taskforce Mask और Tap Boom Molotov Cocktail स्किन को मुफ्त में पाया जा सकता है।

कैसे पाएं रिवॉर्ड

रिवॉर्ड पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को अपनाएं :

TRENDING NOW

  • सबसे पहले जियो के गेमिंग पैक को रिचार्ज करें।
  • MyJio ऐप में जाकर कूपन एंड विनिंग सेक्शन में जाएं।
  • यहां से बीजीएमआई कूपन कलेक्ट करें।
  • फिर BGMI की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट (https://www.battlegroundsmobileindia.com/redeem) ओपन करें।
  • कोड पेस्ट करके कंफर्म बटन पर टैप करें।
  • अब कोड रिडीम हो जाएगा और आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

डील का विजन

क्राफ्टन के बिजनेस डेवलपमेंट एंड पार्टनरशिप हेड Seddharth Merrotra का कहना है कि जियो के साथ आने से देश में मोबाइल गेमिंग को बढ़ावा मिलेगा। जियो के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और बीजीएमआई के क्लासिक गेमिंग कंटेंट के साथ आने से यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव मिलेगा। इससे केवल गेमप्ले ही नहीं बल्कि भारत में गेमिंग का भविष्य भी उज्जवल होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language