
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में हर प्रकार के वेपन मिलते हैं। इनमें असॉल्ट, सब-मशीन और पिस्टल जैसी गन शामिल हैं। इनमें से एक Sniper भी है, जो बहुत घातक है। इनके जरिए लॉन्ग-रेंज की फाइट के दौरान एक शॉट में दुश्मन को नॉक आउट किया जा सकता है। हालांकि, यह तभी संभव है, जब गेमर्स को स्नाइपर राइफल का सही उपयोग करना आता हो। ऐसे में अगर आप यह गन उपयोग करते हैं और निशाना नहीं लगा पाते हैं, तो यह गेमिंग गाइड आपके काम आएगा। यहां आपको काम के टिप्स मिलेंगे, जिन्हें फॉलो करने से किल निकालना आसान हो जाएगा।
1. BGMI में दुश्मन पर निशाना लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप सही पोजीशन पर हो और कवर लिया हो। इसके लिए आप पेड़ और आसपास मौजूद बड़े पत्थर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप खुद को दुश्मन के हमले से बचा सकेंगे और पलटवार भी कर पाएंगे।
2. स्नाइपर राइफल से अग्रेसिवली नहीं खेला जा सकता है। इस गन का सही इस्तेमाल करने के लिए फोकस और पैसिव प्लेस्टाइल के साथ खेलना पड़ता है, तभी लॉन्ग-रेंज की फाइट जीती जा सकती है।
3. बीजीएमआई में मिलने वाले Muzzle अटैचमेंट का जरूर इस्तेमाल करें। इससे गन का रिकॉइल रेट कम हो जाएगा। इससे आपको बेहतर स्टेबिलिटी मिलेगी, जिससे आप आसानी से सटीक निशाना लगा पाएंगे और जीत अपने नाम कर सकेंगे।
4. मैच के दौरान अक्सर देखा गया कि ज्यादातर गेमर्स स्कोप के माध्यम से दुश्मन को ट्रैक करते हैं। इस कारण वे दुश्मन की गोली का शिकार हो जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। विरोधी को देखने के लिए स्कोप हटाएं। इससे आपको बेहतर व्यू मिलेगा और निशाना साधने में आसानी होगी।
5. स्नाइपर से किल निकालने के लिए अभ्यास और धैर्य की जरूरत पड़ती है। इसलिए गेम में स्नाइपर गन का अधिक इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किल बेहतर होगी और आप सही निशाना आसानी से लगाकर मैच में ज्यादा किल निकाल सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language