21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI के लास्ट जोन में नहीं कर पाते सर्वाइव, फॉलो करें ये टिप्स

BGMI के लास्ट यानी अंतिम जोन में बने रहना बहुत मुश्किल है। अगर कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए, तो यह मुमकिन है। आइये, नीचे जानते हैं इससे जुड़ी काम की बातें।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 08, 2024, 04:16 PM IST

bgmi tips 2

BGMI को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यह बहुत पॉपुलर बैटलरॉयल गेम है। इससे इस वक्त लाखों गेमर्स जुड़े हैं। इसका गेमप्ले और ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं, लेकिन जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। खासकर लास्ट जोन में। यहां ज्यादातर खिलाड़ी नॉक आउट हो जाते हैं। यदि आप भी गेम की इस स्टेज पर आकर बाहर हो जाते हैं, तो परेशान न हो। हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिन्हें फॉलो करने से आपको गेम के लास्ट जोन में सर्वाइव करने में मदद मिलेगी।

BGMI Hacks For Survival

पर्याप्त लूट

बीजीएमआई के लास्ट जोन में एंटर करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त लूट जैसे बुलेट, हेल्थ किट, एनर्जी ड्रिक्स आदि हो। इससे दुश्मन के खिलाफ खड़े रहने में मदद मिलेगी और समय पर आप अपनी टीम के सदस्यों की भी सहायता कर पाएंगे।

परिस्थिति को समझें

अक्सर देखा गया है कि अधिकतर प्लेयर्स गेम के अंतिम जोन में परिस्थिति को समझे बिना विरोधी पर हमला कर देते हैं और बाहर हो जाते हैं। ऐसी गलती न करें। इससे बेहतर है कि लास्ट जोन में पहुंचने के बाद परिस्थिति को समझें और उसके बाद एक्शन लें। ऐसा करने से आप गेम के लास्ट जोन में सर्वाइव कर सकेंगे।

स्मोक बॉम्ब

बीजीएमआई (Battlegrounds Mobile India) में स्मोक बॉम्ब का अलग महत्व है। इस बॉम्ब के इस्तेमाल से बचकर निकलने और दुश्मन का ध्यान भटकाने में मदद मिलती है। लास्ट जोन में इसका जरूर उपयोग करें। इससे आप विरोधी को चकमा देकर नॉक आउट कर सकते हैं। इसलिए अंतिम जोन में इसका जरूर यूज करें।

TRENDING NOW

छिप कर रहें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अंतिम जोन में बने रहने के लिए हमेशा छिप कर रहें। इससे फायदा यह होगा कि दुश्मन आपको कभी नहीं लोकेट कर पाएगा और आप उसकी लोकेशन जानकर उसको गेम से बाहर कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language