Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2024, 04:16 PM (IST)
BGMI को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यह बहुत पॉपुलर बैटलरॉयल गेम है। इससे इस वक्त लाखों गेमर्स जुड़े हैं। इसका गेमप्ले और ग्राफिक्स बहुत शानदार हैं, लेकिन जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। खासकर लास्ट जोन में। यहां ज्यादातर खिलाड़ी नॉक आउट हो जाते हैं। यदि आप भी गेम की इस स्टेज पर आकर बाहर हो जाते हैं, तो परेशान न हो। हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिन्हें फॉलो करने से आपको गेम के लास्ट जोन में सर्वाइव करने में मदद मिलेगी। और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान
बीजीएमआई के लास्ट जोन में एंटर करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त लूट जैसे बुलेट, हेल्थ किट, एनर्जी ड्रिक्स आदि हो। इससे दुश्मन के खिलाफ खड़े रहने में मदद मिलेगी और समय पर आप अपनी टीम के सदस्यों की भी सहायता कर पाएंगे। और पढें: BGMI में गन यूज करते वक्त अपनाएं खास ट्रिक्स, सेकंडों में ढेर होगा दुश्मन
अक्सर देखा गया है कि अधिकतर प्लेयर्स गेम के अंतिम जोन में परिस्थिति को समझे बिना विरोधी पर हमला कर देते हैं और बाहर हो जाते हैं। ऐसी गलती न करें। इससे बेहतर है कि लास्ट जोन में पहुंचने के बाद परिस्थिति को समझें और उसके बाद एक्शन लें। ऐसा करने से आप गेम के लास्ट जोन में सर्वाइव कर सकेंगे। और पढें: BGMI में विनिंग स्ट्रीक बनाए रखने में आ रही दिक्कत, गेम खेलते समय ध्यान रखें ये Tips
बीजीएमआई (Battlegrounds Mobile India) में स्मोक बॉम्ब का अलग महत्व है। इस बॉम्ब के इस्तेमाल से बचकर निकलने और दुश्मन का ध्यान भटकाने में मदद मिलती है। लास्ट जोन में इसका जरूर उपयोग करें। इससे आप विरोधी को चकमा देकर नॉक आउट कर सकते हैं। इसलिए अंतिम जोन में इसका जरूर यूज करें।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अंतिम जोन में बने रहने के लिए हमेशा छिप कर रहें। इससे फायदा यह होगा कि दुश्मन आपको कभी नहीं लोकेट कर पाएगा और आप उसकी लोकेशन जानकर उसको गेम से बाहर कर पाएंगे।