Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 22, 2023, 10:49 AM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में नया इवेंट आया है। इसका नाम Cricket Carnival Giveaway है। इसमें प्लेयर्स को मुफ्त में मास्क और आउटफिट पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजीएमआई भारत में खेले जाने वाला सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। Krafton इस गेम को मजेदार बनाने के लिए समय-समय पर इन-गेम इवेंट आयोजित करता रहता है। इनमें प्लेयर्स को आउटफिट, गन, यूसी और वेपन स्किन जैसे आइटम मुफ्त में पाने का मौका मिलता है, जिन्हें आमतौर पर इन-गेम करेंसी UC से खरीदना पड़ता है। इस करेंसी को खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। और पढें: BGMI Halloween Update 2025: आया अब तक का सबसे डरावना अपडेट, मिलेंगी नई स्किन्स, नीयॉन हथियार और भूतिया रिवॉर्ड्स
बीजीएमआई का Cricket Carnival Giveaway इवेंट 17 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान आप Pineapple Master सेट और हेलमेट स्किन फ्री में हासिल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी तरह का टास्क पूरा नहीं करना पड़ेगा और न ही UC खर्च करने पड़ेंगे। और पढें: BGMI में शुरू हुआ Ludo Festival Event, अब जीतों स्किन्स, आउटफिट्स और RP Mission Cards
Pineapple Master सेट को हाल ही में गेम में ऐड किया गया है। यह आउटफिट पाइनएप्पल से इंस्पायर्ड है। इसे पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :- और पढें: BGMI A16 Royale Pass: इस बार होगी फ्रोजेन थीम, मिलेंगे ये खास रिवॉर्ड्स और एक्सक्लूसिव स्किन्स
1. अपने मोबाइल में BGMI ओपन करें।
2. अपनी आइडी से लॉग-इन करें।
3. राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
4. यहां आपको प्ले एंड विन सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
5. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
6. अब आपको Cricket Carnival Giveaway दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
7. यहां से आप पाइनएप्पल मास्टर आउटफिट और हेलमेट फ्री में हासिल कर सकते हैं।
बीजीएमआई गेम में Cricket Carnival Giveaway के अलावा एक्सचेंज सेंटर भी ओपन है। यहां से आप बेट्स को एक्सचेंज करके आउटफिट, क्लासिक क्रेट कूपन और ग्लास मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। बेट्स पाने के लिए आपको गेम में टास्क पूरे करने होंगे।
गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने हाल ही में Royal Pass A3 को लाइव किया है। इसमें धांसू रिवॉर्ड पाने का शानदार मौका है। इसके लिए आपको इन-गेम मिशन और टास्क को पूरा करना होगा। इसके अलावा, रैंक बढ़ने पर भी रिवॉर्ड पाने का मौका मिलेगा।