08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में आया नया इवेंट, गन स्किन और प्रीमियम आउटफिट पाने का शानदार चांस

BGMI में नया Butterflame Set इवेंट लाइव हो गया है। इसमें फ्री में प्रीमियम आउटफिट से लेकर क्रेट कूपन स्क्रैप तक पाने का मौका मिलेगा। आइए नीचे जानते हैं इससे जुड़ी हर डिटेल।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 30, 2023, 12:54 PM IST

BGMI (15)

Story Highlights

  • BGMI में नया इवेंट आया है।
  • इसका नाम Butterflame Set है।
  • इसमें शानदार आउटफिट और गन स्किन पाने का मौका मिलेगा।

BGMI में प्लेयर्स के लिए नया इवेंट लाइव हो गया है, जिसका नाम ‘Butterflame Set’ है। इस इवेंट में प्रीमियम आउटफिट, गन स्किन और हेट जैसे आइटम दिए जा रहे हैं। साथ ही, इसमें क्रेट कूपन स्क्रैप और सिल्वर कॉइन भी फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। इनका इस्तेमाल आप गेम में आउटफिट खरीदने के दौरान कर सकते हैं। गेम मेकर Krafton का मानना है कि इस तरह के इवेंट आयोजित करने से प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव आइटम प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जिसका इस्तेमाल वह गेम में कर सकते हैं।

BGMI Butterflame Set इवेंट

बीजीएमआई के बटरफ्लेम सेट इवेंट में रेड फ्लेम क्रेट, इंफोरसर क्रेट, लकी क्रेट, सोलर क्रेट और सप्लाई क्रेट को शामिल किया गया है। इन सभी क्रेट के जरिए एक्सक्लूसिव आउटफिट, गन स्किन और क्रेट कूपन स्क्रैप को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी UC और सप्लाई क्रेट कूपन का इस्तेमाल करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UC के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जबकि क्रेट कूपन को गेम में रोजाना आने वाले इवेंट्स के जरिए मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है।

कैसे करें इवेंट जॉइन ?

1. अपने मोबाइल में BGMI ओपन करें।
2. अपनी गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. होम पेज पर राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
4. अब आपको स्क्रीन पर Butterflame Set इवेंट दिखाई देगा।
5. उस पर क्लिक करें।
6. इस तरह आप इवेंट में भाग ले सकेंगे।

रॉयल पास हुआ लाइव

क्राफ्टन ने कुछ दिन पहले Royal Pass A3 को लाइव किया था। इस पास में धांसू रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं। इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए मिशन व टास्क को पूरा करना होगा। इसके जरिए रैंक बढ़ाने का मौका भी मिलेगा।

TRENDING NOW

आखिर में बताते चलें कि भारत सरकार ने पिछले साल सुरक्षा कारणों की वजह से BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम को बैन किया था। हालांकि, अब इस बैटल रॉयल गेम को दोबारा लॉन्च किया गया है। कंपनी गेम को मजेदार बनाने के लिए आए दिन इन-गेम इवेंट्स रिलीज करने के साथ डेली रिडीम कोड जारी करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language