comscore

BGMI में आया नया इवेंट, गन स्किन और प्रीमियम आउटफिट पाने का शानदार चांस

BGMI में नया Butterflame Set इवेंट लाइव हो गया है। इसमें फ्री में प्रीमियम आउटफिट से लेकर क्रेट कूपन स्क्रैप तक पाने का मौका मिलेगा। आइए नीचे जानते हैं इससे जुड़ी हर डिटेल।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 30, 2023, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में नया इवेंट आया है।
  • इसका नाम Butterflame Set है।
  • इसमें शानदार आउटफिट और गन स्किन पाने का मौका मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में प्लेयर्स के लिए नया इवेंट लाइव हो गया है, जिसका नाम ‘Butterflame Set’ है। इस इवेंट में प्रीमियम आउटफिट, गन स्किन और हेट जैसे आइटम दिए जा रहे हैं। साथ ही, इसमें क्रेट कूपन स्क्रैप और सिल्वर कॉइन भी फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। इनका इस्तेमाल आप गेम में आउटफिट खरीदने के दौरान कर सकते हैं। गेम मेकर Krafton का मानना है कि इस तरह के इवेंट आयोजित करने से प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव आइटम प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जिसका इस्तेमाल वह गेम में कर सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल

BGMI Butterflame Set इवेंट

बीजीएमआई के बटरफ्लेम सेट इवेंट में रेड फ्लेम क्रेट, इंफोरसर क्रेट, लकी क्रेट, सोलर क्रेट और सप्लाई क्रेट को शामिल किया गया है। इन सभी क्रेट के जरिए एक्सक्लूसिव आउटफिट, गन स्किन और क्रेट कूपन स्क्रैप को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी UC और सप्लाई क्रेट कूपन का इस्तेमाल करना होगा। news और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UC के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जबकि क्रेट कूपन को गेम में रोजाना आने वाले इवेंट्स के जरिए मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। news और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips

कैसे करें इवेंट जॉइन ?

1. अपने मोबाइल में BGMI ओपन करें।
2. अपनी गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. होम पेज पर राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
4. अब आपको स्क्रीन पर Butterflame Set इवेंट दिखाई देगा।
5. उस पर क्लिक करें।
6. इस तरह आप इवेंट में भाग ले सकेंगे।

रॉयल पास हुआ लाइव

क्राफ्टन ने कुछ दिन पहले Royal Pass A3 को लाइव किया था। इस पास में धांसू रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं। इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए मिशन व टास्क को पूरा करना होगा। इसके जरिए रैंक बढ़ाने का मौका भी मिलेगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

आखिर में बताते चलें कि भारत सरकार ने पिछले साल सुरक्षा कारणों की वजह से BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम को बैन किया था। हालांकि, अब इस बैटल रॉयल गेम को दोबारा लॉन्च किया गया है। कंपनी गेम को मजेदार बनाने के लिए आए दिन इन-गेम इवेंट्स रिलीज करने के साथ डेली रिडीम कोड जारी करती है।