comscore

BGMI में आ गया नया Hola Buddy इवेंट, स्किन और बैकपैक के साथ मिलेंगे कई रिवॉर्ड

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया Hola buddy इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। वे ड़्रॉ के जरिए कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 12, 2024, 11:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक नया Hola buddy इवेंट आ गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। वे ड़्रॉ के जरिए कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI Hola Buddy इवेंट गेम में जल्द लाइव हो गया है। इसके जरिए डेवलपर Krafton प्लेयर्स को की धमाल आइटम पाने का मौका दे रहा है। BGMI 3.1 Update के बाद इस इवेंट को गेम में लाया गया है। यह कई बेहतरीन आइटम जैसे Sher (Lion) Buddies और Mythic Outfit रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को देगा। हालांकि, ये रिवॉर्ड अपने नाम करने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Hola Buddy

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में hola buddy इवेंट गेम में 1 अप्रैल लाइव हो गया है। यह इवेंट 23 अप्रैल, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

यह इवेंट गेमर्स को Lion Buddy, Mythic आउटफिट, बैकपैक, हैलमेट स्किन्स और Buddy Coins मिलेंगे। इवेंट में मिलने वाले कॉइन्स को इवेंट स्टोर से जाकर रिडीम कर सकते हैं। कॉइन्स रिडीम करके आप आइटम पा सकेंगे। प्लेयर्स को इसके लिए इवेंट ड्रॉ खेलना होगा। इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

  • Sher Buddy
  • Fiery Beast Buddy Set
  • Auric Guardian Set
  • Auric Guardian Cover
  • Auric Guardian Backpack skin
  • Auric Guardian Helmet skin
  • Classic Crate Coupon
  • Buddy Coin

कितने कॉइन्स पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, इसके बार में नीचे बताय गया है।

  • 200 बॉडी कॉइन्स के बदले प्लेयर्स Sher Buddy पा सकते हैं।
  • 1000 बॉडी कॉइन्स के बदले Fiery Beast Buddy Set रिडीम पा सकेंगे।
  • 500 बॉडी कॉइन्स को रिडीम करने पर Auric Guardian Set मिलेगा।
  • 250 Buddy कॉइन्स के बदले Auric Guardian Cover पा सकेंगे।
  • 180 Buddy कॉइन्स रिडीम करने पर Auric Guardian Backpack स्किन मिलेगी।
  • 180 Buddy कॉइन्स के जरिए गेमर्स Auric Guardian Helmet Skin हासिल कर पाएंगे।
  • 6 Buddy कॉइन्स रिडीम करने पर Classic Crate Coupon दिया जाएगा।

कितने ड्रॉ पर मिलेगा कौन सा रिवॉर्ड?

  • Companion Food पाने के लिए 20 ड्रॉ करने होंगे।
  • Mythic Emblem Fragment के लिए 40 ड्रॉ
  • 40 Buddy Coins के लिए 70 ड्रॉ
  • 60 Buddy Coins के लिए 100 ड्रॉ
  • 80 Buddy Coins के लिए 150 ड्रॉ करने होंगे।

प्लेयर्स को अपना रिवॉर्ड पाने के लिए होला बडी ड्रा खेलना होगा। पहले ड्रा में केवल 10 अननोन कैश (UC) खर्च होंगे, जिसके बाद एक ड्रा के लिए 30 UC और 10 ड्रा के लिए 270 UC खर्च होंगे। यह इवेंट प्लेयर्स के लिए इन-गेम बडी और आउटफिट, बैकपैक स्किन और हेलमेट स्किन जैसे विभिन्न रिवॉर्ड पाने का अच्छा मौका है।