
BGMI Hola Buddy इवेंट गेम में जल्द लाइव हो गया है। इसके जरिए डेवलपर Krafton प्लेयर्स को की धमाल आइटम पाने का मौका दे रहा है। BGMI 3.1 Update के बाद इस इवेंट को गेम में लाया गया है। यह कई बेहतरीन आइटम जैसे Sher (Lion) Buddies और Mythic Outfit रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को देगा। हालांकि, ये रिवॉर्ड अपने नाम करने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा। इवेंट की डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में hola buddy इवेंट गेम में 1 अप्रैल लाइव हो गया है। यह इवेंट 23 अप्रैल, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है।
यह इवेंट गेमर्स को Lion Buddy, Mythic आउटफिट, बैकपैक, हैलमेट स्किन्स और Buddy Coins मिलेंगे। इवेंट में मिलने वाले कॉइन्स को इवेंट स्टोर से जाकर रिडीम कर सकते हैं। कॉइन्स रिडीम करके आप आइटम पा सकेंगे। प्लेयर्स को इसके लिए इवेंट ड्रॉ खेलना होगा। इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
कितने कॉइन्स पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, इसके बार में नीचे बताय गया है।
प्लेयर्स को अपना रिवॉर्ड पाने के लिए होला बडी ड्रा खेलना होगा। पहले ड्रा में केवल 10 अननोन कैश (UC) खर्च होंगे, जिसके बाद एक ड्रा के लिए 30 UC और 10 ड्रा के लिए 270 UC खर्च होंगे। यह इवेंट प्लेयर्स के लिए इन-गेम बडी और आउटफिट, बैकपैक स्किन और हेलमेट स्किन जैसे विभिन्न रिवॉर्ड पाने का अच्छा मौका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language