
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया A6 Royale Pass आ गया है। इसे A5 RP के खत्म होने के बाद लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में लाया गया है। इस नए रॉयल पास के साथ गजब के आइटम और रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स इस रॉयल पास को खरीदकर एक से एक अच्छे रिवॉर्ड अपना नाम कर सकते हैं। इस पास के साथ गरेना अपग्रेड करने वाली Thompson SubMachine Gun (SMG) स्किन लेकर आया है।
थॉम्पसन सबमशीन गन (एसएमजी) स्किन को A6 Royale Pass की रैंक 50 पर पा सकते हैं। एसएमजी स्किन को लूट बॉक्स और किल फीड एनीमेशन इफैक्ट पाने के लिए अपग्रेड किया जा सकता है। रॉयल पास से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को मिशन पूरा करना होगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
BGMI A6 Royale Pass, Endless Sand थीम पर बेस्ड है। रॉयल पास का लेवल 100 तक जा सकता है। इसके दो वेरिएंट साधारण रॉयल पास और एलीट रॉयल पास आते हैं। प्लेयर्स मिशन पूरा कर सकते हैं और रॉयल पास से रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेमर्स रॉयल पास खरीदकर बेसिक फ्री रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम रिवॉर्ड पा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI A6 रॉयल पास 22 अप्रैल, 2024 को लाइव किया गया और यह 10 जून तक गेम में मौजूद रहेगा।
A6 रॉयल पास दो वेरिएंट में उपलब्ध है। प्लेयर्स मंथली वर्जन के साथ पहले महीने में 1-50 के लेवल को अनलॉक कर सकते हैं और दूसरे में 51-100 के लेवल को अनलॉक करता है।
रॉयल पास के मंथली वर्जन की कीमत 360 UC है, जबकि पूरे रॉयल पास को एक बार में खरीदने पर 720 UC खर्च करने होंगे। एक और रॉयल पास वेरिएंट है, जिसे एलीट पास कहा जाता है। एलीट पास के मंथली वर्जन की कीमत 960 UC है, जबकि एक और दो महीने के लिए एलीट पास खरीदने की कीमत 1920 UC है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language