comscore

BGMI में आ गया A6 Royale Pass, मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड

BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम में नया A6 Royale Pass लाइव हो गया है। यह काफी समय के लिए गेम में आया है। इसके साथ प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड और आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 23, 2024, 11:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) गेम में नया A6 Royale Pass लाइव हो गया है। यह काफी समय के लिए गेम में आया है। इसके साथ प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड और आइटम पाने का मौका मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया A6 Royale Pass आ गया है। इसे A5 RP के खत्म होने के बाद लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में लाया गया है। इस नए रॉयल पास के साथ गजब के आइटम और रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स इस रॉयल पास को खरीदकर एक से एक अच्छे रिवॉर्ड अपना नाम कर सकते हैं। इस पास के साथ गरेना अपग्रेड करने वाली Thompson SubMachine Gun (SMG) स्किन लेकर आया है। news और पढें: BGMI 4.1 Update: कब होगा रिलीज और क्या होगी थीम? देखो इस बार क्या-क्या मिलेगा

थॉम्पसन सबमशीन गन (एसएमजी) स्किन को A6 Royale Pass की रैंक 50 पर पा सकते हैं। एसएमजी स्किन को लूट बॉक्स और किल फीड एनीमेशन इफैक्ट पाने के लिए अपग्रेड किया जा सकता है। रॉयल पास से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को मिशन पूरा करना होगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI A6 Royale Pass

BGMI A6 Royale Pass, Endless Sand थीम पर बेस्ड है। रॉयल पास का लेवल 100 तक जा सकता है। इसके दो वेरिएंट साधारण रॉयल पास और एलीट रॉयल पास आते हैं। प्लेयर्स मिशन पूरा कर सकते हैं और रॉयल पास से रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेमर्स रॉयल पास खरीदकर बेसिक फ्री रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम रिवॉर्ड पा सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI A6 रॉयल पास 22 अप्रैल, 2024 को लाइव किया गया और यह 10 जून तक गेम में मौजूद रहेगा।

रॉयल पास में मिल रहे ये रिवॉर्ड

  • Level 1 – Skyreign Set and Cover.
  • Level 10 – Lethal Loadout VSS Skin.
  • Level 15 – Violet Venture Plane Finish.
  • Level 20 – Bygone Realm Helmet Skin.
  • Level 30 – Dread Doc Groza Skin.
  • Level 39 – Dread Doc Mythic Set and Mask.
  • Level 50 – Lilac Finesse Thompson Tommy Gun Upgradable Skin.
  • Level 55 – Shrouded Specter R1895 Skin.
  • Level 60 – Bygone Realm Backpack Skin.
  • Level 70 – Violet Venture Jet Ski Skin.
  • Level 70 – Limit Breaker Set.
  • Level 80 – Purple Prowess Stun Grenade Skin.
  • Level 90 – Mystic Marvel M16A4 Skin.
  • Level 100 – Lilac Finesse Mythic Set.

रॉयल पास की कीमत

A6 रॉयल पास दो वेरिएंट में उपलब्ध है। प्लेयर्स मंथली वर्जन के साथ पहले महीने में 1-50 के लेवल को अनलॉक कर सकते हैं और दूसरे में 51-100 के लेवल को अनलॉक करता है।

रॉयल पास के मंथली वर्जन की कीमत 360 UC है, जबकि पूरे रॉयल पास को एक बार में खरीदने पर 720 UC खर्च करने होंगे। एक और रॉयल पास वेरिएंट है, जिसे एलीट पास कहा जाता है। एलीट पास के मंथली वर्जन की कीमत 960 UC है, जबकि एक और दो महीने के लिए एलीट पास खरीदने की कीमत 1920 UC है।