Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 23, 2024, 10:50 AM (IST)
BGMI A8 Royale Pass के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) जल्द ही नया रॉयल RPA8 लाने वाला है। इस पास के साथ गेमर्स को स्किन जैसे दमदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिलेगा। डेवलपर ने नए पास लॉन्च से पहले इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। प्लेयर्स अपकमिंग रॉयल पास में मिलने वाले रिवॉर्ड और इसे प्री-ऑर्डर करने का तरीका यहां जानें। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
BGMI A8 Royale Pass को प्री-ऑर्डर करने वाले प्लेयर्स विभिन्न प्राकर के आइटम पाकर अपने गेम को और भी मजेदार बना पाएंगे। प्री-ऑर्डर करने वाले प्लेयर्स को एक्स्क्लूसिव आइटम का अर्ली एक्से मिलेगा। इसके साथ ही इन-गेम करेंसी यानी UC और यूनिक कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका भी होगा। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेन पास के रिलीज होते ही प्री-ऑर्डर विंडो बंद हो जाएगी। इस कारण आपके पास रॉयल पास A8 के प्री-ऑर्डर का लाभ उठाने के लिए सीमित समय है। अपकमिंग RPA8 के प्री-ऑर्डर की अवधि 29 जुलाई, 2024 है। पास को प्री-ऑर्डर करने के लिए गेमर्स को नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
बता दें कि पास रिलीज होने के बाद रिवॉर्ड लिस्ट में कई बदलाव हो सकते हैं। ये रिवॉर्ड लिस्ट लीर रिपोर्ट्स के आधार पर बताई गई है।