Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 08, 2023, 01:00 PM (IST)
BGMI यानी Battlegrounds Mobile India के नए A1 Royal Pass की घोषणा हो गई है। PUBG Mobile की तरह ही इस रॉयल पास की वैलिडिटी 2 महीने के लिए होगी। इस पास के साथ नया इन-गेम कैरेक्टर, एक्सक्लूसिव मेन कॉस्टयूम, स्पेक्टर स्लेयर सेट और स्पेक्टर स्लेयर कलर जैसे आइटम भी मिलेंगे। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम पर से कुछ दिनों पहले ही भारत में बैन हटा है। PUBG Mobile के इस भारतीय वर्जन का नया 2.7 अपडेट भी जल्द जारी होगी। इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को A1 Royal Pass समेत आइटम्स दिए जाएंगे। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
Battlegrounds Mobile India ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से A1 Royal Pass की घोषणा की है। अपने पोस्ट की टैगलाइन में गेम डेवलपर ने “100 लेवल, 100x मस्ती” लिखा है, जिसका मतलब है कि इस रॉयल पास में 100 लेवल मिलेंगे। अब तक आए सभी बैटल रॉयल पास में प्लेयर्स को 50 लेवल ही मिलते थे। ऐसे में इस टैगलाइन के साथ गेम डेवलपर प्लेयर्स को लुभाने की कोशिश कर रहा है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
A1 Royal Pass को इस गेम में काफी पहले जोड़ा जाना था, जिसका प्लेयर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस पास को गेम लॉन्च होने के 23वें महीने में जोड़ा गया है। हालाकि, इसकी वजह 1 साल तक गेम पर लगा बैन था। गेम से बैन हटने के बाद डेवलपर ने दो महीने के अंदर दो रॉयल पास जोड़े हैं। इस नए रॉयल पास में रिवॉर्ड के तौर पर 100 रैंक अपग्रेड मिलेगा, जिसकी वजह से प्लेयर्स और BGMI फैन्स इसे खरीद सकते हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, BGMI का यह A1 रॉयल पास गेम में अपकमिंग BGMI 2.7 अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा। PUBG Mobile की तरह ही इस रॉयल पास का फ्री और पेड दोनों वर्जन मिलेगा। इसकी रैंकिंग प्वाइंट्स को दो भागों में बांटा गया है, जिनमें 1-50 को फर्स्ट रैंक पर रखा गया है, जबिक 51-100 को दूसरे रैंक पर रखा गया है। इस गेम में प्लेयर्स को रेयर रिवॉर्ड आइटम्स मिल सकते हैं, जिनमें स्पेक्टर स्लेयर शामिल है। यह एक कलर चेंजिंग कॉस्ट्यूम है, जिसे पहली बार BGMI में जोड़ा गया है।
इस रॉयल पास और BGMI 2.7 अपडेट को अगले सप्ताह 14 और 21 अगस्त को रोल आउट किया जा सकता है। मौजूदा 22वें महीने का रॉयल पास 13 अगस्त तक वैलिड रहेगा। इस गेम का नया सीजन 21 अगस्त को आ सकता है। यही नहीं, BGMI 2.7 अपडेट के साथ A1 रॉयल पास के अलावा कई और फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। इस अपडेट के साथ नया गेम मोड और नए मैप भी खेलने को मिल सकते हैं।