comscore

BGMI 3.5 Update: Android और iOS गेमर्स के लिए आया नया अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड

BGMI 3.5 Update: Krafton ने Android और iOS गेमर्स के लिए बहुचर्चित अपडेट रिलीज कर दिया है। इसके आने से गेम में Icemire Frontier थीम मोड देखने को मिलेगा। इसके अलावा, एनिमल व्हीकल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2024, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI 3.5 Update: बीजीएमआई गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने लंबे समय से चर्चा में बने बीजीएमआई 3.5 अपडेट को आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इस अपडेट के तहत गेम में Icemire Frontier थीम मोड को जोड़ा गया है। साथ ही, गेम मोड में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और ग्राफिक्स में सुधार किया गया है। डेवलपर का मानना है कि नया अपडेट गेमर्स को बहुत पसंद आएगा और इससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। news और पढें: BGMI 3.6 Update में नए मोड के साथ मिलेंगी स्पेशल पावर, जानें कब होगा रिलीज

BGMI 3.5 Update Guide

बीजीएमआई के 3.5 अपडेट को आज यानी 21 नवंबर से सभी के लिए लाइव कर दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (App Store) पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, आप अपडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। news और पढें: BGMI 3.5 Update के साथ गेम में आए कई इवेंट और फीचर्स, जानें डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अपडेट कुछ गेमर्स को मिलना शुरू हो गया है। हालांकि, अपडेट अभी तक ज्यादातर गेमर्स को नहीं मिला है। अगर आप भी उन गेमर्स में से एक हैं, तो दोपहर 12 बजे तक का इंतजार करें। इसके बाद अपडेट मिल जाएगा। news और पढें: BGMI 3.5 Update कब होगा रिलीज, गेम में होंगे ये बड़े बदलाव

अपडेट में क्या है खास

Frostheim

बीजीएमआई 3.5 अपडेट के जरिए गेम में Frostheim को जोड़ा गया है। यह एक ग्राउंड है, जहां पर हर तरह की सप्लाई मौजूद हैं, जिनमें Ice Crystal क्रेट शामिल हैं। यहां पर Chieftain की बिल्डिंग भी है। इसमें गेमिंग आइटम्स की भरमार है, जिससे यहां पर जबरदस्त फाइट देखने को मिल सकती हैं।

Animal Vehicles

अपडेट के तहत गेम में एनिमल व्हीकल को जोड़ा गया है। इनमें Mammoth और Sabretooth टाइगर शामिल हैं। गेमर्स इन जानवरों का इस्तेमाल करके एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे। इन्हें बटन के माध्यम से आसानी से नेविगेट किया जा सकता है।

Sky Royale Pass

गेम मेकर क्राफ्टन बीजीएमआई 3.5 अपडेट के साथ स्काई रॉयल पास लेकर आया है। यह एक बैटल पास है। इस पास को लेकर गेमर्स शानदार रिवॉर्ड्स और इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं।