
BGMI 3.5 Update लाइव हो गया है। BGMI 3.5 Update APK Download link एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स एप्प्ल ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। इस अपडेट के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई नए फीचर्स देखने को भी मिलेंगे। आइये, अपडेट के साथ गेम में हुए बड़े बदलाव जानते हैं।
BGMI 3.5 Update के साथ गेम में कई नए फीचर्स आए हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। फीचर्स के साथ-साथ गेम में नए आइटम, मोड और इवेंट भी लाइव किए जाएंगे।
अपडेट के साथ गेमर्स के लिए नया साउंडट्रेक आ गया है। प्लेयर्स अपनी टीम के साथ मिलकर इवेंट खेल सकते हैं। साथ ही, कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। इसी बीच में अपडेट के साथ आए Alan Walker का कूल ट्रैक का भी मजा ले पाएंगे।
प्लेयर्स को UC बोनस चैलेंज के तहत UC पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को अपने दुश्मनों को हराकर कई धमाल रिवॉर्ड पा सकते हैं। रिवॉर्ड के तौर पर गेमर्स के पास UC पाने का मौका भी है।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में बेहतरीन स्टाइल और स्पीड के लिए प्लेयर्स को अपडेट के साथ एक नए मैकलेरन में सवार होने का मौका मिल रहा है। गेम में आई नई सुपरकार स्टाइल में हॉट-ड्रॉप का पीछा करने और दुश्मन को धूल चटाने में मदद करेगी। प्लेयर्स को बस स्पीड बढ़ानी है और शानदार कस्टमाइज्ड स्किन के साथ अपनी स्टाइल दिखानी है।
BGMI 3.5 Update के साथ गेमर्स के लिए Krafton एक नया Play and Win event भी लेकर आया है। गेमर्स अपने मिशन को पूरा करके एक से एक अच्छे रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।
गेमर्स के लिए UC यानी इन-गेम करेंसी बहुत जरूरी है। इसकी मदद से वे कई कॉस्मेटिक आइटम पा सकते हैं। प्लेयर्स को अपडेट के साथ UC बढ़ाने का भी मौका मिल रहा है। इवेंट सेक्शन में जाकर वे UC अपग्रेड कर पाएंगे।
BGMI A10 Royale Pass भी लाइव हो गया है। इस पास के साथ गेमर्स को विभिन्न रिवॉर्ड पाने का मौका दे रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language