Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 27, 2024, 10:27 AM (IST)
BGMI 3.4 Update जारी होने से पहले ही लीक रिपोर्ट में इस अपडेट के साथ प्लेयर्स को मिलने वाले नए फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है। अपकमिंग अपडेट Battlegrounds Mobile India खेलने वालों को नए अलग और बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट से पता चला है कि BGMI 3.4 Update के साथ गेम में captivating vampire vs werewolf थीम मोड आने वाला है। आइये, इस अपकमिंग मोड के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI 3.4 Update के साथ एक नया मोड आ रहा है। यह प्लेयर्स को दो कैरेक्टर Vampire और Warewolf के बीच स्विच करने की पावर देगा। इससे गेमप्ले को और भी मजेदार हो जाएगा। साथ ही, गेमर्स को अपनी स्ट्रेटजी में एक बेहतर बदलाव देखने को मिलेगा। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
प्लेयर्स को अपडेट के साथ भूतिया महल, भयानक जंगलों और अन्य चीजें से भरे हुए एरंगेल मैप का नया रूप देखने को मिलेगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
अपडेट के साथ प्लेयर्स को BGMI में न सिर्फ नया मैप और मोड मिलेगा, बल्कि गेमर्स नए वेपन और व्हीकल का भी लाभ उठा पाएंगे। अपडेट गेम में नए Firearms और गेमप्ले एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए व्हीकल पेश करेगा।
अपडेट नए फीचर्स के साथ-साथ गेम की विजुअल क्वालिटी में भी सुधार कर सकता है। प्लेयर्स को बेहतर ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं।
ध्यान रखें कि यहां बताई गई सभी डिटेल लीक रिपोर्ट्स के आधार पर है। नए फीचर्स की सटीक डिटेल तो BGMI 3.4 Update लाइव होने पर ही मिलेगा। अभी तक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने अपडेट की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि क्रॉफ्टन जल्ड अपडेट की डेट अनाउंस कर सकता है। साथ ही, अपडेट की कुछ डिटेल भी बता सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट में प्लेयर्स को नए वेपन और फीचर्स के साथ-साथ कई रिवॉर्ड पाने का मौका भी मिलेगा।