comscore

Free Fire MAX में स्टैट्स बढ़ाने के लिए यूज करें ये गम स्किन्स, आएंगी बहुत काम

Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई गन स्किन्स मिलती हैं, जिनकी मदद से प्लेयर्स अपने स्टैट्स में सुधार कर सकते हैं। गेमर्स को गन स्किन्स सिलेक्ट करते समय कई बातों का खास ध्यान रखना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2024, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में गन स्किन गन की पावर को बढ़ाती हैं।
  • इनकी मदद से गन के लुक में भी सुधार होता है।
  • ये गन स्किन स्टैट्स को बेहतर बनाने में भी मदद करती हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX खेलने वाला हर प्लेयर्स अपने स्टैट्स में सुधार करना चाहता है। ऐसा करना आसान नहीं है। प्लेयर्स को इसके लिए कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई गन स्किन्स मिलती हैं। ये लुक में सुधार करने के साथ-साथ स्टैट्स को बेहतर बनाने में भी मदद करती हैं। गेम में विभिन्न गन स्किन्स होने के कारण प्लेयर्स अपने एक ऐसी गम स्किन सिलेक्ट नहीं कर पाते हैं, जो स्टैट्स को बेहतर बनाने में उनकी मदद करें। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

अगर आपके साथ भी यह समस्या आ रही है तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां ऐसी गन स्किन्स बताईं गईं है, जो स्टैट्स को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगी। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Free Fire MAX में स्टैट्स बढ़ाने के लिए यूज करें ये गम स्किन्स

SCAR – Megalodon Alpha

Free Fire MAX यह गन स्किन SCAR को काफी उपयोगी और पावरफुल बनाती है। दिखने में इसका लुक भी बेहद शानदार लगता है। इतना ही नहीं, डैमेज के मामले में भी यह गन स्किन काफी अच्छी है। इससे गम का डैमेज और रेट ऑफ फायर दोनों ही बढ़ जाता है। रीलोड स्पीड के मामले में यह अन्य गन स्किन्स से कम होती है। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

AK – Blue Flame Draco

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Free Fire MAX में AK सबसे खतरनाक असॉल्ट राइफल्स में से एक है। इसके साथ Blue Flame Draco स्किन प्लेयर्स की परफॉर्मेंस में काफी सुधार ला सकता है। यह गन के डैमेज को बढ़ाने के साथ-साथ उसके रेट ऑफ फायर में भी सुधार करती है। हालांकि, इसका यूज करने पर मूवमेंट स्पीड थोड़ी कम हो जाती है।

MP40 – Predatory Cobra

फ्री फायर मैक्स स्टैट्स में सुधार करने के लिए प्लेयर्स को MP40 – Predatory Cobra स्किन का यूज जरूर करना चाहिए। प्लेयर्स इसे काफी पसंद करते हैं। इसका यूज करने पर गन दोगुना डैमेज देती है। डैमेज के अलावा, यह गन रेट ऑफर के मामले में काफी अच्छी मानी जाती है। हालांकि, इसकी रीलोड स्पीड थोड़ी कम है। फिर भी इसका रेट ऑफर फाइय प्लेयर्स की काफी मदद कर सकता है। इन तीनों गन्स की मदद से आप अपने स्टैट्स को बेहतर बना सकते हैं।