comscore

Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 (BMPS): शेड्यूल, प्राइज पूल और टीम सारी डिटेल यहां जानें

Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 (BMPS) की शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट 40 दिनों तक चलेगा। इसमें कुल 128 टीमें शामिल हो रही हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2024, 12:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 (BMPS) की शुरुआत आज यानी 20 अगस्त, 2024 से हो गई है। BGMI के इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 128 टीमें शामिल होंगी। इस टू्र्नामेंट का प्राइल पूल दो करोड़ रुपये है। इसमें जीतने वाली टीम को लाखों रुपये का ईनाम मिलेगा। आज इस आर्टिकल में हम Krafton India Esports के इस टूर्नामेंट की पूरी डिटेल जैसे टीम, प्राइज पूल, डेट, टाइम और शेड्यूल बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: BGMI में बिगनर्स के लिए स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा बहुत आसान

Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 (BMPS)

BMPS 2024 टूर्नामेंट कई दीनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 128 टीमें शामिल होंगी। इस सीरीज में दो स्टेज होंगे। इसमें League Stage और Grand Finals शामिल है। 128 टीम्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जो ग्रुप रेड और ग्रुप ब्लू है। इन ग्रूप को भी चार ग्रुप्स में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 16 टीमें शामिल होंगी। news और पढें: BGMI में गन यूज करते वक्त अपनाएं खास ट्रिक्स, सेकंडों में ढेर होगा दुश्मन

पूरा शेड्यूल

20 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होने वाले पहले राउंड में हर ग्रुप 6 मैच खेलेगा। टॉप 64 टीम्स राउंड 2 के लिए आगे बढ़ेंगी। यह 7 सितंबर से 01 सितंबर तक चलेगा। 64 टीमों को 16-16 के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। इसमें से 48 टीमें राउंड 3 में जाएंगी। राउंड 3 का आयोजन 11 सितंबर से 14 सितंबर के बीच होगा। इन्हें फिर 16-16 के तीन ग्रुप में बांट जाएगा। हर टीम राउंड 3 में 8 मैच खेलेगी। इसमें से 24 टीम्स BMPS 2024 semi-finals में पहुंचेगी। news और पढें: BGMI में विनिंग स्ट्रीक बनाए रखने में आ रही दिक्कत, गेम खेलते समय ध्यान रखें ये Tips

सेमी-फाइनल्स में 15-18 सिंतबर के बीच 24 टीम्स खेलेंगी। इन्हें टीन ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रांड फाइनल्स में टॉप 16 टीमें शामिल होंगी। फाइनल 27-29 सितंबर के बीच होगा। फाइनल कोची में होगा। इस तरह BGMI का यह टूर्नामेंट 40 दिन तक चलेगा।

विजेता टीम को मिलेंगे कितने रुपये?

टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 75,00,000 रुपये मिलेंगे। दूसरे नंबर वाली टीम 30,00,000 रुपये घर ले जाएगी। तीसरें नंबर की टीम को 20,00,000 रुपये दिए जाएंगी। बाकी राशि टॉप 16 में बांटी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल हुए टूर्नामेंट का खिताब Blind eSports ने जीता था।