Published By: Mona Dixit | Published: Jul 12, 2023, 12:21 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) को अब भारत में खेला जा सकता है। इस पर लगे बैन को हटा दिया गया है। BGMI के दोबार भारत में वापस आने के साथ-साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Krafton गेम में नए फीचर्स ऐड कर रहा है। साथ ही, गेम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। हाल में गेम में नई Princess Guard Crate ऐड किया गया है। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
नए प्रिंसेस गार्ड क्रेट में स्पेशल इन-गेम स्किन और आइटम शामिल हैं। ये प्लेयर्स के लिए गेमप्ले एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। आइये, इसे पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
BGMI में Princess Guard Create अब लाइव हो गया है। इसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पाया जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यह डील को पाने के लिए प्लेयर्स को ऑफर में शामिल होना होगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
ऑफर के तहत प्लेयर्स केवल 18 UC प्रति क्रेट देकर प्रिंसेस गार्ड क्रेट ओपन कर सकते हैं, जो कि इसकी ओरिजनल कीमत 60 UC से बहुत कम है। इसके अलावा, गेमर्स के पास इसे ओपन करने के लिए 540 UC खर्च करने का ऑप्शन है।
क्रेट के कुछ खास आइटम में स्टाइलिश क्रिसेंट प्रिंसेस सेट, रेड और ग्रीन सोल्जर सेट, स्लेयर बियर हेड और बहुत कुछ शामिल हैं। हर ओपनिंग के साथ प्लेयर्स को इन आइटम को अनलॉक करने का मौका मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार ने Battlegrounds Mobile India पर लगे बैन को हटा दिया गया है। इसे अभी तीन महीने के ट्रायल बेसिस पर हटाया गया है। इस दौरान कंपनी के सर्वर लोकेशन और डेटा सिक्योरिटी को रिव्यू करेगा। एजेंसी यह भी जांच करेगी कि इस गेम से यूजर्स को किसी भी तरह का नुकसान हो रहा या नहीं या फिर लत लग रही है। तीन महीने बाद इस गेम पर लगे बैन को पूरी तरह हटाने पर फैसला लिया जाएगा। यह गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐप्प्ल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाएगा।
बता दें कि गेम पिछले साल जुलाई, 2022 में बैन कर दिया गया था। इसके बाद से प्लेयर्स को काफी बेसब्री से गेम का इंतजार था और अब यह उनके लिए आ गया है। इस गेम में प्लेयर्स को चिकन डिनर पाने और अपनी रैंक बढ़ाने के लिए अच्छी स्ट्रेटजी का यूज करना होगा।