comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया इवेंट, दोस्तों के साथ खेलने पर मिल रहे रिवॉर्ड

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में नया New Year Play With Friends इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को कई धनाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 05, 2024, 03:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में New Year Play With Friends इवेंट चल रहा है।
  • इसमें प्लेयर्स को अपने दोस्तों के साथ मैच खेलना होगा।
  • यह इवेंट जनवरी के अंत तक चलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं, जो प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम्स पाने का मौका दे रहे हैं। गेम में सिर्फ लॉग इन कर भी गेमर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसके अलावा, गेम का एक और New Year Play With Friends चर्चा में बना हुआ है। अपने दोस्तों के साथ नया साल का जश्न मनाने के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Krafton यह इवेंट लेकर आया है। इसमें प्लेयर्स को अपने दोस्तों के साथ मिलकर वीकली और मंथली मिशन पूरे करने होंगे। आइये, इसके बारे में जानने के लिए डिटेल में पढ़ते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI New Year Play With Friends

BGMI (Battlegrounds Mobile India) New Year Play With Friends इवेंट लाइव हो चुका है। यह इवेंट 21 जनवरी, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स डेली और वीकली मिशन पूरा करके कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इसमें क्लासिक क्रेट, आउटफिट, स्किन्स और बहुत कुछ शामिल हैं। इवेंट के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें प्लेयर्स को क्या करना होगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को अपने दोस्तों के साथ स्पेसिफिक संख्या में मैच खेलने होंगे। साथ ही, एक साथ मैच जीतने होंगे। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

रिवॉर्ड पाने का तरीका

इवेंट के पेज पर प्लेयर्स को स्पेशल New year redeem Center सेक्शन मिलेगा। यहां वे टास्क पूरा करके मिलने वाले पॉइंट्स को रिडीम कर पाएंगे। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा मैका है। उन्हें इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

इस इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को न तो इन-गेम करेंसी की जरूरत पड़ रही है और न ही उन्हें कोई कठिन टास्क करना पड़ रहा है। अपने दोस्तों के साथ गेम खेलने किसी भी प्लेयर्स के लिए ज्यादा मुश्किल टास्क नहीं है।

इसके अलावा गेम में एक और लॉग इन इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को हर दिन लॉग इन करने पर एक नया आइटम मिलेगा। इसके लिए भी उन्हें इवेंट सेक्शन में जाकर क्लेम करना होगा। इसके बाद ही रिवॉर्ड उनके BGMI अकाउंट में आएंगे। इस तरह प्लेयर्स कई आइटम पा सकते हैं।