06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में जुड़ा Happy Holi Exchange Center इवेंट, पाएं कई आइटम

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में एक नया Happy Holi Exchange center इवेंट आया है। इसमें प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स विभिन्न टास्क करके आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 20, 2024, 02:44 PM IST

BGMI (11)

Story Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इस समय कई होली इवेंट चल रहे हैं।
  • प्लेयर्स को कुछ टास्क करके एक से एक धमाल आइटम पा सकते हैं।
  • नया इवेंट 30 मार्च तक गेम में लाइव रहेगा।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। हाल में BGMI 3.1 Update आया है। अपडेट के साथ डेवलपर Krafton ने कई नए इवेंट पेश किए हैं। इन इवेंट्स के जरिए गेमर्स एक से एक धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। गेम में एक नया Happy Holi Exchange Center इवेंट जोड़ा गया है। इसमें प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर fantastic परमानेंट पा सकते हैं। इवेंट डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) Happy Holi Exchange Center event

Happy Holi Exchange Center बीजीएमआई खेलने वाले प्लेयर्स को कॉस्ट्यूम, क्लासिक क्रेट कूपन और सप्लाई क्रेट कूपन जैसे आइटम दे रहा है। इस इवेंट की शुरुआत 17 मार्च, 2024 से गेम में हो गई है यह 30 मार्च तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी गेमर्स के पास इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को क्लासिक मोड, Arena मोड में मैच खेलना होगा। साथ ही, सब इवेंट सेक्शन में मिशन पूरा करके Water Guns कलेक्ट करने होंगे। इसके बाद Water Guns को रिडीम करके कॉस्ट्यूम और कूपन एक्सचेंज कर सकते हैं। रिवॉर्ड लिस्ट नीचे दी गई है।

  • 450 Water Guns – Punk Goon Set
  • 150 Water Guns – Punk Goon Cover
  • 300 Water Guns – Punk Goon Mask
  • 150 Water Guns – Scarlet Shadow Glasses
  • 45 Water Gun – Classic Crate Coupon (5x redemption)
  • 15 Water Gun – Supply Crate Coupons (10x redemptions)

कैसे पाएं Water Guns?

सब-इवेंट सेक्शन में जाकर डेली मिशन पूरा करने पर प्लेयर्स को water guns मिलेंगी। इन्हें रिडीम करके वे रिवॉर्ड पा सकेंगे। इवेंट को चार भागों Holi Fun, Holi Bash, Holi Battle और Holi Party में बांटा गया है। अलग-अलग इवेंट्स में विभिन्न टास्क पूरा करने पर Water guns मिलेंगे। कुछ इवेंट में अपने दोस्तों के साथ मैच खेलना है और कई में कुछ स्पेसिफिक मोड में गेम खेलना है। इसके लिए आपको गेम ओपन करके इवेंट सेक्शन में जाना होगा।

TRENDING NOW

टास्क हो जाने के बाद Happy Holi Exchange Center इवेंट में जाएं और रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लैम बटन पर क्लिक करके आइटम पा लें। इस तरह आप कई सारे आइटम फ्री में अपने BGMI अकाउंट में शामिल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language