Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 20, 2024, 02:44 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। हाल में BGMI 3.1 Update आया है। अपडेट के साथ डेवलपर Krafton ने कई नए इवेंट पेश किए हैं। इन इवेंट्स के जरिए गेमर्स एक से एक धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। गेम में एक नया Happy Holi Exchange Center इवेंट जोड़ा गया है। इसमें प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर fantastic परमानेंट पा सकते हैं। इवेंट डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
Happy Holi Exchange Center बीजीएमआई खेलने वाले प्लेयर्स को कॉस्ट्यूम, क्लासिक क्रेट कूपन और सप्लाई क्रेट कूपन जैसे आइटम दे रहा है। इस इवेंट की शुरुआत 17 मार्च, 2024 से गेम में हो गई है यह 30 मार्च तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी गेमर्स के पास इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को क्लासिक मोड, Arena मोड में मैच खेलना होगा। साथ ही, सब इवेंट सेक्शन में मिशन पूरा करके Water Guns कलेक्ट करने होंगे। इसके बाद Water Guns को रिडीम करके कॉस्ट्यूम और कूपन एक्सचेंज कर सकते हैं। रिवॉर्ड लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
सब-इवेंट सेक्शन में जाकर डेली मिशन पूरा करने पर प्लेयर्स को water guns मिलेंगी। इन्हें रिडीम करके वे रिवॉर्ड पा सकेंगे। इवेंट को चार भागों Holi Fun, Holi Bash, Holi Battle और Holi Party में बांटा गया है। अलग-अलग इवेंट्स में विभिन्न टास्क पूरा करने पर Water guns मिलेंगे। कुछ इवेंट में अपने दोस्तों के साथ मैच खेलना है और कई में कुछ स्पेसिफिक मोड में गेम खेलना है। इसके लिए आपको गेम ओपन करके इवेंट सेक्शन में जाना होगा।
टास्क हो जाने के बाद Happy Holi Exchange Center इवेंट में जाएं और रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लैम बटन पर क्लिक करके आइटम पा लें। इस तरह आप कई सारे आइटम फ्री में अपने BGMI अकाउंट में शामिल कर सकते हैं।