
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में प्लेयर्स के लिए नया इवेंट आया है। इसका नाम ‘Fiore X-Suit’ है। इसमें Avalanche, Silvanus और Posideon X-Suit जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, इवेंट में मॉडिफिकेशन मटेरियल पीस, स्टार फ्रेगमेंट, अवतार फ्रेम और स्टारफोर्ज स्टोर जैसे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। इससे पहले गेम डेवलपर Krafton ने बटनफ्लेम सेट नाम का इवेंट आयोजित किया था। इसमें प्लेयर्स को लकी क्रेट से लेकर प्रीमियम आउटफिट पाने तक का मौका मिला था।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में जारी इवेंट 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसमें लकी ड्रॉ को स्पिन करने पर रिवॉर्ड मिलेंगे। इस दौरान आप प्रीमियम आउटफिट्स के साथ-साथ गेम स्किन और प्रीमियम आइटम्स मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। हालांकि, स्पिन करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा, जो कि असली पैसों की आती है। आपको बता दें कि इवेंट की शुरुआत 1 दिसंबर से हुई थी।
इवेंट पेज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एक स्पिन के लिए आपको 60UC इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 600UC खर्च करने पर 10 स्पिन मिलेंगे। इवेंट में भाग लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
1. अपने मोबाइल में BGMI ओपन करें।
2. अपनी गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. होमपेज के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर टैप करें।
4. अब आपको Fiore X-Suit इवेंट दिखाई देगा।
5. उस पर क्लिक करके आप इवेंट में भाग ले सकते हैं।
आखिर में बताते चलें कि भारत सरकार ने साल 2020 में पबजी गेम को बैन किया था। इसके बाद साल 2021 में इस गेम को BGMI के नाम से उतारा गया, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से फिर से गेम को बैन किया गया। हालांकि, अब इस वर्ष बीजीएमआई को दोबारा लॉन्च किया गया है। गेम में नए गेमप्ले के साथ कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language