Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2023, 02:48 PM (IST)
लंबे इंतजार के बाद भारत में Battlegrounds Mobile India (BGMI) की वापसी हो गई है। यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। गेम के साथ-साथ प्लेयर्स को की बदलाव देखने को मिल रहे हैं। साथ ही लेकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Krafton गेमर्स को विभिन्न इवेंट के जरिए एक से एक अच्छे गिफ्ट रिवॉर्ड दे रहा है। आज यहां BGMI में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट और उन्हें पाने का तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
BGMI को दोबार डाउनलोड करने वाले प्लेयर्स को कई बेहतरीन रिवॉर्ड दिए जा रहा है। वेलकम गिफ्ट के तौर पर मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
यह इवेंट डेली रिटर्न के साथ आता है। इसमें प्लेयर्स को रीनेम कार्ड, हेलमेट स्किन, कॉर्न सूट और बहुत कुछ फ्री में मिल रहा है। इसके अलावा, गेमर्स को रिटर्न मिशन पूरा करके सिक्के कलेक्ट करने का मौका मिल रहा है। एक बार जब उनके पास पर्याप्त सिक्के हो जाते हैं। कॉइन से वे आउटफिट, कार स्किन, गन स्किन और बहुत कुछ खरीद सकते हैं। यह इवेंट 27 जून, 2023 तक चलेगा। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
गेम में एक सब इवेंट भी है, जो प्लेयर्स को क्लासिक मैच खेलने और लेवल अप करने पर कई शानदार रिवॉर्ड दे रहा है।
Battlegrounds Mobile India एक स्पेशल इवेंट भी होस्ट कर रहा है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए इन-गेम दोस्त ऐड करने होंगे। ऐसा करने पर प्लेयर्स को Heart (Chicken), Classic Crate Coupon Scraps और Supply Crate Coupon Scraps रिवॉर्ड मिल रहा है।
प्लेयर्स को मेन वेलकम इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए मैच खेलकर टास्क पूरे करने होंगे। इसके बाद उन्हें पॉइंट मिलेंगे और उनसे वे रिवॉर्ड पा सकेंगे।