comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) के नए इवेंट्स और रिवॉर्ड की पूरी लिस्ट, जानें कैसे पा सकेंगे आप

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की वापसी के साथ-साथ प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। सारे इवेंट और रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2023, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए आ गया है।
  • गेम की वापसी के साथ नए इवेंट आए हैं।
  • प्लेयर्स गेम डाउनलोड करके कई आइटम पा सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

लंबे इंतजार के बाद भारत में Battlegrounds Mobile India (BGMI) की वापसी हो गई है। यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। गेम के साथ-साथ प्लेयर्स को की बदलाव देखने को मिल रहे हैं। साथ ही लेकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Krafton गेमर्स को विभिन्न इवेंट के जरिए एक से एक अच्छे गिफ्ट रिवॉर्ड दे रहा है। आज यहां BGMI में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट और उन्हें पाने का तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Welcome Back reward

BGMI को दोबार डाउनलोड करने वाले प्लेयर्स को कई बेहतरीन रिवॉर्ड दिए जा रहा है। वेलकम गिफ्ट के तौर पर मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • Groovy Peck Set (2d days)
  • Groovy Peck Cover (2 days)
  • 2 Ranked protection cards
  • 2 Bonus rating cards
  • Free Syngery gits
  • 1,888 पॉइंट एक्स्ट्रा

BGMI Return Gift Event

यह इवेंट डेली रिटर्न के साथ आता है। इसमें प्लेयर्स को रीनेम कार्ड, हेलमेट स्किन, कॉर्न सूट और बहुत कुछ फ्री में मिल रहा है। इसके अलावा, गेमर्स को रिटर्न मिशन पूरा करके सिक्के कलेक्ट करने का मौका मिल रहा है। एक बार जब उनके पास पर्याप्त सिक्के हो जाते हैं। कॉइन से वे आउटफिट, कार स्किन, गन स्किन और बहुत कुछ खरीद सकते हैं। यह इवेंट 27 जून, 2023 तक चलेगा। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

  • Day 1 – ID Rename Card
  • Day 2 – Rose Backpack (Time-limited for 7 days)
  • Day 3 – Season Bonus Point Card
  • Day 4 – 100 AG
  • Day 5 – Corn Cover (Time-limited for 7 days)
  • Day 6 – Season Bonus Point Card
  • Day 7 – Magical Night Helmet (Time-limited for 3 days)
  • Day 8 – Corn Suit (Time-limited for 7 days)

रैंक अप करने पर मिलेंगे ये रिवॉर्ड

गेम में एक सब इवेंट भी है, जो प्लेयर्स को क्लासिक मैच खेलने और लेवल अप करने पर कई शानदार रिवॉर्ड दे रहा है।

  • Level 1 – 100 AG
  • Level 2 – Season Bonus Point Card
  • Level 5 – 2 Classic Crate Scraps
  • Level 8 – 3 Classic Crate Scraps
  • Level 15 – Premium Crate Coupon

Add new Frineds event

Battlegrounds Mobile India एक स्पेशल इवेंट भी होस्ट कर रहा है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए इन-गेम दोस्त ऐड करने होंगे। ऐसा करने पर प्लेयर्स को Heart (Chicken), Classic Crate Coupon Scraps और Supply Crate Coupon Scraps रिवॉर्ड मिल रहा है।

कैसे पाएं रिटर्न पॉइंट्स?

प्लेयर्स को मेन वेलकम इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए मैच खेलकर टास्क पूरे करने होंगे। इसके बाद उन्हें पॉइंट मिलेंगे और उनसे वे रिवॉर्ड पा सकेंगे।

  • लॉगिन डे पर 5 रिटर्न्स पॉइंट
  • एक बार ग्राउंड से स्पलाई उठाने पर 5 पॉइंट
  • एक बार हेल्थ रिस्टोर करने पर 10 पॉइंट
  • एक दुश्मन को मारने पर 20 पॉइंट मिलेंगे।