
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में 3.1 अपडेट लाइव हो गया है। अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में ऐड हो गए हैं। इसके साथ ही, गेम में एक नया Cloud Courtyard इवेंट लाइव हो रहा है। इसमें प्लेयर्स को Arabian Nights थीम वाले आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका बताया गया है।
BGMI 3.1 Update के साथ गेम में Cloud Courtyard लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को वेपन, अटैचमेंट, कैरेक्टर जैसे कई आइटम मिल रहे हैं। हालांकि, रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स के पास Golden Gem की जरूरत होगी। इनको ड्रॉ करके ही वे आइटम पा सकते हैं। इस इवेंट में एक Origin Lumen – Famas नाम की फेमेस स्किन पेश की है। यह इवेंट 26 मार्च, 2024 को शुरू हुआ था और 28 अप्रैल, 2024 को खत्म हो जाएगा।
इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास लगभग एक महीने का समय है। कितने Gem पर एक्सचेंज करने पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी डिटेल नीचे दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लेयर्स को अपना रिवॉर्ड पाने के लिए गोल्डन जेम ड्रा खेलना होगा। प्रत्येक ड्रा के बाद लक लेवल बढ़ जाता है। एक बार जब यह लेवल 100 तक पहुंच जाएगा, तो प्लेयर्स को एक गोल्डन जेम मिलेगा। पहले ड्रा में केवल 10 अननोन कैश (UC) खर्च होंगे, जिसके बाद एक ड्रा के लिए 60 UC और 10 ड्रा के लिए 540 UC खर्च होंगे।
यह इवेंट प्लेयर्स के लिए एक स्पेशल प्रकार की फैमास स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसे किल इफेक्ट एनीमेशन और लूट बॉक्स स्किन पाने के लिए अपग्रेड किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language