comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इस दिन आएगा नया रॉयल पास, मिलेंगे ये रिवॉर्ड

Battlegrounds Mobile India (BGMI) A3 Royale pass के साथ गेम में प्लेयर्स को नया रॉयल पास जल्द मिलने वाला है। इसमें कैरेक्टर और पेट के साथ कई नए आइटम आएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 01, 2023, 01:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) A3 Royale pass जल्द रिलीज होगा।
  • इस रॉयल पास के साथ प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड मिलेंगे।
  • रॉयल पास के साथ गेम में नए कैरेक्टर जुड़ते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में जल्द नया A3 रॉयल पास आने वाला है। इस पास के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई मेजदार वेपन स्किन, कैरेक्टर और आउटफिट जैसे आइटम जोड़े जाएंगे। BGMI A2 गेम में एक्टिव है और अभी से BGMI A3 रॉयल पास की लीक आना शुरू हो गई हैं। इसकी रिलीज डेट से लेकर मिलने वाले रिवॉर्ड लिस्ट तक, कई जानकारी सामने आ गई है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया रॉयल पास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI में रिवॉर्ड पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका रॉयल पास है। रैंक बढ़ाने के लिए रॉयल पास पॉइंट कई तरीकों से पा सकते हैं। इसमें रॉयल पास डेली मिशन और चैलेंज मिशन पूरा करना शामिल है। इसके अलावा, एलीट पास होल्डर्स को तेजी से रैंक करने के लिए एलीट मिशनों तक पहुंचना होता है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

कब रिलीज होगा नया रॉयल पास?

BGMI के लोकप्रिय क्रिएटर्स ClassifiedYT के अनुसार, अपकमिंग A3 Royale Pass की थीम Freaky Fiesta होगी। इसे 21 नवंबर को गेम में लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि इस यूट्यूब क्रिएटर के यूट्यूब पर 2.50 मिलियन सब्सक्राबर हैं। रॉयल पास में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

लीक रिवॉर्ड लिस्ट

  • Gutsy Lass Set
  • Gutsy Lass Cover
  • Uncanny Carnival – Famas Skin (Level 10).
  • Ashamed – Free Emote (Level 15).
  • Spectral Night Plane Skin (Level 15).
  • Ghastly Gloom Helmet Skin (Level 20).
  • Steampunk Raider Parachute Skin
  • Ghastly Gloom – Mini14 Gun Skin
  • Nitro Maniac – Mythic Set (Level 40).
  • Nitro Maniac Cover (Level 40).
  • Circus of Screams – Crossbow Upgrade Skin (Level 50).
  • Wing It – Free Emote
  • Deadly Carnival – M1014 Gun Skin
  • ClockWork – Backpack Skin
  • Disco Ball Ornament
  • Brawler Master Free Set
  • Flashy Fox Sidecar Motorcycle Skin
  • Magic Puff Smoke Grenade Skin
  • Lunahowl Mythic Emote
  • Luxurious Overlay SCAR-L Skin
  • Lunahowl Mask
  • Lunahowl Set (Level 100)

ध्यान रखें कि यहां बताई गई रिवॉर्ड लिस्ट लीक के आधार पर है। रॉयल पास एक्टिव होने पर रिवॉर्ड में कुछ बदलाव हो सकते हैं। गेम में रॉयल पास को इन-गेन करेंसी UC से खरीदा जा सकता है। एलीट पास की कीमत 720 UC और एलीट पास प्लस की कीमत 1920 UC है।