comscore

Apple ने लॉन्च किया नया गेम Illustrated, पज्जल के रूप में मिलेंगी पॉपुलर पेंटिंग

Apple ने नया पज्जल गेम Illustrated लॉन्च किया है। इसे पैटर्नड गेम के मेकर्स ने बनाया है। इसके अलावा ग्रिंडस्टोन गेम के लिए अपडेट भी रोलआउट किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 16, 2023, 07:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने नया पज्जल गेम Illustrated लॉन्च किया है।
  • यह पज्जल गेम स्टोरी बेस्ड है।
  • इसमें प्लेयर्स को वैन गॉग की पेंटिंग वाले पज्जल सॉल्व करने के लिए मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अपने यूजर्स के लिए नया पज्जल गेम लॉन्च किया है, जिसका नाम Illustrated है। इस गेम को पैटर्नड गेम के निर्माताओं द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा ग्रिंडस्टोन समेत कई गेम्स के लिए अपडेट भी रोलआउट किया गया है। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

पज्जल के रूप में मिलेंगी वैन गॉग की पेंटिंग

एप्पल के मुताबिक, Apple Arcade में जुड़ने वाला नया गेम Illustrated स्टोरी लाइन पर बेस्ड है। इसमें प्लेयर्स को जिगसॉ और वर्ड पज्जल गेमप्ले मिलता है। खास बात यह है कि नए गेम में वैन गॉग (Van Gogh) की लोकप्रिय पेंटिंग को भी ऐड किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैन गॉग डच चित्रकार थे। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

उनका नाम पश्चिमी कला इतिहास में सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली शख्सियतों में शुमार था। उन्होंने लगभग 2,100 कलाकृतियां बनाई, जिनमें लगभग 860 ऑइल पेंटिंग शामिल थी, जिनमें से अधिकांश उनके जीवन के अंतिम दो वर्षों की थी। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

गेम में जल्द जुड़ेंगी और भी पेंटिंग

एप्पल एम्स्टर्डम स्थित संग्रहालय के साथ मिलकर अपने नए गेम में और भी पेंटिंग जोड़ने की योजना बनाई रही है, जिससे प्लेयर्स वैन गॉग और उनकी कलाकृति के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे। इससे उनका अनुभव भी बेहतर होगा।

इस गेम अपडेट हुआ रोलआउट

नए पज्जल गेम के अलावा कंपनी ने Grindstone पज्जल गेम के लिए अपडेट रिलीज किया है। इसके तहत प्लेयर्स अब कॉस्मिक डार्कसाइड में 106 से 150वे लेवल में कॉस्मिक Biomes को खींच सकेंगे। इसके अलावा प्लेयर्स को गेम में हैरी हैट स्टैंड भी मिलेगा।

याद दिला दें कि एप्पल ने साल 2019 में Apple Arcade गेमिंग सेवा को लॉन्च किया था। यह सेवा पेड गेमिंग पर आधारित है। इसका मतलब है कि यूजर्स को गेम खेलने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

कंपनी का कहना है कि इस सेवा के जरिए प्लेयर्स को विज्ञापन मुक्त गेम प्रदान करना है, जिससे वह बिना रुकावट के गेम खेल सकें। वहीं, कंपनी की इस गेमिंग सर्विस ने एक्स बॉक्स क्लाउड और गूगल स्टाडिया जैसी सेवाओं को कड़ी टक्कर दी है।