comscore

CoD Mobile में हर मैच जीतना है? तो ये 7 स्कोरस्ट्रिक हैक्स याद रखो

Call of Duty Mobile में जीतना है तो स्कोरस्ट्रिक का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है। स्कोरस्ट्रिक ऐसे टूल्स होते हैं जो सही समय पर चलें तो पूरी गेम पलट सकते हैं। अगर आप हर मैच जीतना चाहते हो, तो ये 7 आसान स्कोरस्ट्रिक हैक्स जरूर याद रखो।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 23, 2025, 12:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Call of Duty Mobile एक ऐसा गेम है जिसमें जितना अच्छा खेलोगे, उतने खास इनाम मिलते हैं। इन्हीं में से एक है स्कोरस्ट्रिक, जो आपको गेम के दौरान दुश्मनों पर भारी पड़ने में मदद करता है। चाहे दुश्मन की लोकेशन जाननी हो या उन पर जोरदार हमला करना हो स्कोरस्ट्रिक आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। लेकिन इन्हें कैसे और कब इस्तेमाल किया जाए, यह जानना जरूरी है। आइए जानते हैं 7 आसान टिप्स जो आपके गेम को बना देंगे प्रो लेवल।

अपने स्कोरस्ट्रिक को जानिए

कोई भी मैच खेलने से पहले यह जरूरी है कि आप Call of Duty Mobile में मिलने वाले स्कोरस्ट्रिक्स को अच्छी तरह से समझ लें। हर स्कोरस्ट्रिक का अपना अलग फायदा होता है जैसे कुछ दुश्मन की जानकारी देने वाले ड्रोन होते हैं, तो कुछ तबाही मचाने वाले एयरस्ट्राइक। अगर आप इनकी ताकत और इस्तेमाल का तरीका जान लेंगे, तो मैच में सही स्कोरस्ट्रिक चुनना आसान हो जाएगा।

सही समय पर स्कोरस्ट्रिक का इस्तेमाल करें

हर स्कोरस्ट्रिक को तुरंत इस्तेमाल करना जरूरी नहीं होता। कई बार अगर आप स्कोरस्ट्रिक को संभाल कर रखें और सही मौके पर इस्तेमाल करें, तो उसका असर ज्यादा होता है। जैसे अगर आप UAV तब चलाएं जब दुश्मन अपनी स्कोरस्ट्रिक पाने वाले हों, तो आपको उनकी लोकेशन मिल जाएगी और आप उन्हें रोक सकते हैं।

गेम के उद्देश्य के अनुसार स्कोरस्ट्रिक चुनें

हर गेम मोड का अपना तरीका होता है जीतने का। जैसे अगर आप ‘Domination’ मोड खेल रहे हो, तो आपको कुछ जगहों पर कब्जा करना होता है। ऐसे में ऐसा स्कोरस्ट्रिक चुनो जो उन खास जगहों को कवर कर सके, जैसे एयरस्ट्राइक या ड्रोन, ताकि दुश्मन वहां न आ सकें। अगर आप स्कोरस्ट्रिक को गेम के मकसद के हिसाब से चलाओगे, तो आपकी टीम को जीतने में आसानी होगी।

स्कोरस्ट्रिक का एकसाथ इस्तेमाल करो

अगर आप एक साथ दो या तीन स्कोरस्ट्रिक का इस्तेमाल करो, तो उनका असर और ज्यादा बढ़ जाता है। जैसे पहले आप ड्रोन से देखो कि दुश्मन कहां छिपे हैं, फिर उसी जगह पर बम गिरा दो। इससे एक साथ कई दुश्मनों को हरा सकते हो। ऐसे-ऐसे स्कोरस्ट्रिक को मिलाकर इस्तेमाल करना सीखो, ताकि आपका खेल और भी दमदार हो जाए।

मैप की जानकारी रखें

अगर आपको गेम का मैप अच्छी तरह से पता है, तो आप स्कोरस्ट्रिक का सही इस्तेमाल कर सकते हो। आपको जानना चाहिए कि दुश्मन सबसे ज्यादा कहां आते हैं, कौन-सी जगह सबसे ज्यादा भीड़ वाली है और कहां स्कोरस्ट्रिक चलाने से ज्यादा दुश्मन को हराया जा सकता है। जब आपको मैप की पूरी समझ होती है, तब आप स्कोरस्ट्रिक से ज्यादा अच्छा गेम खेल सकते हो।

स्ट्रैटेजी के अनुसार स्कोरस्ट्रिक बदलें

Call of Duty Mobile में गेम के हिसाब से अपना तरीका बदलना बहुत जरूरी होता है। आपको मैच के हालात देखकर अपने स्कोरस्ट्रिक बदलने के लिए तैयार रहना चाहिए। जैसे अगर शुरू में आप दुश्मन पर अटैक करने वाले स्कोरस्ट्रिक लगा रहे थे, तो बाद में अगर जरूरत हो तो डिफेंस वाले स्कोरस्ट्रिक भी लगा सकते हो। ऐसे बदलाव करने से आप गेम में आगे रह सकते हो और आसानी से जीत सकते हो।

स्कोरस्ट्रिक यूज करने की प्रैक्टिस

स्कोरस्ट्रिक यूज करने के लिए प्रैक्टिस बेहद जरूरी है। अलग-अलग स्कोरस्ट्रिक और उनके कॉम्बिनेशन ट्राय करते रहना चाहिए, देखो कौन-सा अच्छा काम करता है और कहां प्रैक्टिस की जरूरत है। जितना ज्यादा आप खेलोगे, उतना ही आपको स्कोरस्ट्रिक चलाने में मजा आएगा और आपका गेम भी अच्छा होता जाएगा।