Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 20, 2025, 01:34 PM (IST)
Call of Duty_ Warzone
अगर आप Call of Duty: Warzone के मशहूर Verdansk मैप में खेलने जा रहे हैं, तो तैयार हो जाइए मजेदार और जबरदस्त एक्शन के लिए। चाहे आप पुराने खिलाड़ी हों या पहली बार खेल रहे हों, इस मैप में जीतना आसान नहीं है क्योंकि अब इसमें कई नए बदलाव आ गए हैं जैसे बेहतर ग्राफिक्स और नए गेम फीचर्स। अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम हर मैच में जीतें, तो कुछ जरूरी चीजें आपके लिए पहले से जानना बेहद जरूरी होगा। आइए जानते हैं वो 10 आसान टिप्स जो आपके गेम को बना सकते हैं एकदम प्रो लेवल। और पढें: Call Of Duty Warzone के सोलो मैच में मिलेगी आसान जीत, खेलते वक्त अपनाएं ये Tips
अगर आप Warzone में जीतना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के साथ एक टीम बनाएं, जिसमें 2 से 4 लोग हो सकते हैं। जब आप जान-पहचान वालों के साथ खेलते हैं और अच्छे से बात करते हैं तो जीतने की संभावना बढ़ जाती है। अनजान लोगों के साथ बिना बातचीत खेलना हार का कारण बन सकता है। और पढें: Call of Duty में नहीं निकाल पा रहे ज्यादा किल, फॉलो करें ये टिप्स
अब मिनीमैप और कंपास पहले से ज्यादा साफ और आसान हो गया है। इससे आप आसानी से देख सकते हैं कि दुश्मन कहां हैं, आपको कहां जाना है और खतरा किस तरफ से आ रहा है। एक आसान टिप ये है कि गेम की सेटिंग्स में जाकर मिनीमैप को “स्क्वायर” कर लें, इससे आपको ज्यादा एरिया दिखेगा और चीजें जल्दी समझ में आएंगी।
स्टन ग्रेनेड, फ्लैशबैंग और स्मोक जैसे टैक्टिकल ग्रेनेड्स किसी भी लड़ाई में गेम पलट सकते हैं। दुश्मन को कन्फ्यूज करने या उसका ध्यान भटकाने में ये बहुत मददगार होते हैं। सही समय पर इनका यूज करने से आप पूरी स्क्वाड को हरा सकते हैं।
हर गेम अलग होता है, इसलिए एक ही ट्रिक हर बार काम नहीं करेगी। गेम के अनुसार खुद को बदलें, नई तरकीबें अपनाएं और पिछले अनुभव से सीखें। और एक जरूरी टिप बैकग्राउंड म्यूजिक को बंद कर दें ताकि आप दुश्मनों की हलचल को साफ सुन सकें।
अब आप हथियारों को पास से और अच्छे से देख सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि उस हथियार में कौन-कौन से अटैचमेंट लगे हैं और वो हथियार किस तरह की लड़ाई में ज्यादा काम आएगा। सही हथियार चुनना आपके गेम जीतने में बहुत मदद कर सकता है।
Warzone में लूटिंग बहुत जरूरी है और जितनी जल्दी करें उतना अच्छा होता है। अब इन्वेंट्री सिस्टम पहले से आसान हो गया है। आप जल्दी से काम की चीजें उठा सकते हैं, फालतू चीजें हटा सकते हैं और जरूरी सामान रख सकते हैं। इससे आप लड़ाई में दूसरों से आगे रहेंगे।
अपना पसंदीदा लोडआउट बनाना बहुत जरूरी है। गनस्मिथ की मदद से आप अपनी गन को वैसे सेट कर सकते हैं जैसे आप खेलते हैं। ऐसा लोडआउट रखें जो हर हालत में काम आ जाए। साथ ही बाकी लोडआउट भी अलग-अलग हालत में ट्राय करते रहें ताकि जब जैसी जरूरत हो, वैसे हथियार मिलें।
Warzone में पिंग सिस्टम से आप बिना वॉइस चैट के भी अपनी टीम से बात कर सकते हैं। अब ये सिस्टम पहले से भी आसान और बढ़िया हो गया है। दुश्मन कहां हैं, कहां जाना है या कहां खतरा है ये सब मार्क कर सकते हैं। इससे आपकी टीम अच्छे से साथ खेल पाएगी।
मैच के दौरान मिलने वाले छोटे-छोटे मिशन यानी कॉन्ट्रैक्ट्स बहुत फायदेमंद होते हैं। इन्हें पूरा करके आपको पैसे, लूट और खास सुविधाएं मिलती हैं जिससे आप दुश्मनों से आगे निकल सकते हैं।
Verdansk का मैप काफी बड़ा है, इसलिए दूसरी जगहों पर जाने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल करें। अब गाड़ियों का कंट्रोल और फाइटिंग सिस्टम और बेहतर हो गया है। हर गाड़ी के कंट्रोल को समझें ताकि आप किसी भी जगह आसानी से पहुंच सकें।