
क्राफ्टन ने Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया अपडेट 3.9 लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई नए और मजेदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बार सबसे खास बात यह है कि मशहूर ट्रांसफॉर्मर्स मूवी के कैरेक्टर्स Optimus Prime और Megatron अब गेम में आ गए हैं। ये नए कैरेक्टर अब आपको Erangel, Livik और Sanhok जैसे फेमस मैप्स पर देखने को मिलेंगे। खिलाड़ी अब गेम खेलते समय Energon नाम की एक खास एनर्जी इकट्ठा कर सकते हैं। इस एनर्जी से आप इन ट्रांसफॉर्मर कैरेक्टर्स को अनलॉक कर पाएंगे। हर कैरेक्टर के पास अपनी अलग ताकत और खास ट्रांसफॉर्मेशन पावर है, जिससे गेम खेलना पहले से भी ज्यादा मजेदार और रोमांचक हो जाएगा।
इस अपडेट में Neon Outpost नाम का एक नया एरिया भी जोड़ा गया है, जो साइबरपंक थीम पर आधारित है। इसमें चार खास इंटरेक्टिव जोन हैं Arena, Black Market, Energy Plant और Astro Den, ये एरिया न सिर्फ देखने में जबरदस्त हैं बल्कि गेमप्ले के लिहाज से भी काफी खास हैं। इसके अलावा Anti-Gravity Spires नाम का एक नया फ्लोटिंग टावर गेम में जोड़ा गया है, जिससे प्लेयर्स मैप में जल्दी से मूव कर सकते हैं। गेम में नए लिमिटेड टाइम व्हीकल्स भी लाए गए हैं जैसे Cosmic Hoverboard, Starry Exhaust और Bonk Bonk Hammer जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और दिलचस्प बना देते हैं।
BGMI के Classic Mode में अब नया हथियार ASM Abakan भी मिल रहा है। यह 5.56mm एम्युनेशन के साथ आता है और इसमें फुल-ऑटो, बर्स्ट और सिंगल शॉट फायरिंग मोड मिलते हैं। यह हथियार पहले से ज्यादा सटीक है और गेमर्स को मुकाबले में बेहतर परफॉर्म करने का मौका देता है। इसके अलावा नए अपडेट में 3D Social Hub की सुविधा भी दी गई है जिसमें Central Plaza, Beach और Dance Stage जैसे कई इंटरेक्टिव लोकेशन शामिल हैं। यहां प्लेयर्स अपने दोस्तों से मिल सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं और गेम से अलग मजेदार टाइम बिता सकते हैं।
रैंक एरेना मोड भी BGMI 3.9 अपडेट का एक बड़ा हिस्सा है, जो 24 जुलाई से 2 सितंबर तक लाइव रहेगा। इस मोड में प्लेयर्स को Warehouse और Hangar जैसे मैप्स में कॉम्पिटिटिव प्ले का मौका मिलेगा। Bronze से Ace रैंक तक पहुंचने वाले प्लेयर्स को कई खास रिवॉर्ड मिलेंगे और टॉप 1000 में आने वाले प्लेयर्स को एक स्पेशल टाइटल भी दिया जाएगा। BGMI 3.9 अपडेट को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट को केवल ऑफिशियल चैनल से ही डाउनलोड करें और इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस की बैटरी और स्टोरेज की जांच जरूर कर लें।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language