comscore

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज में लॉन्च हुए 40 इंच से 55 इंच तक के टीवी, कीमत 31499 रुपये से शुरू

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज के तहत 3 स्क्रीन साइज के टीवी लॉन्च किए गए हैं। इसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वेरिएंट शामिल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टीवी Google TV पर रन करेंगे।

Published By: Manisha | Published: Apr 13, 2023, 03:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज 3 स्क्रीन साइज के टीवी हुए लॉन्च
  • स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 31,499 रुपये है
  • यह टीवी Google TV पर रन करेंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi कंपनी ने आज अपने Smarter Living event 2023 के दौरान भारत में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में नई Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज भी शामिल है। यह Google TV के साथ आने वाले कंपनी के पहले टीवी सेट हैं। इससे पहले कंपनी Android TV मार्केट में पेश कर चुकी है। इस नई सीरीज के तहत 3 स्क्रीन साइज के टीवी लॉन्च किए गए हैं। इसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच वेरिएंट शामिल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टीवी Google TV पर रन करेंगे। साथ ही इनमें 40W स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। 43 इंच वेरिएंट में 30W स्पीकर फीचर किया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन डिटेल्स। news और पढें: Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Smart TV X Pro Series Price in India

कंपनी ने Xiaomi Smart TV X Pro 43 इंच वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तय की है। हालांकि, इस टीवी पर कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसे 31,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Xiaomi Smart TV X Pro 50 इंच वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। कंपनी इस टीवी पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसे 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 55 इंच वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है, लेकिन 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसे आप 45,999 रुपये में खरीद सकेंगे। टीवी सीरीज की सेल 19 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart और कंपनी की साइट पर शुरू हो जाएगी।

Xiaomi Smart TV X Pro Series Specifications

डिजाइन की बात करें, तो इस टीवी सीरीज में मेटल बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है, जिसमें एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम और कार्बन फाइबर फिनिश का बैक पैनल मिलता है। इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज मॉडल्स मिलते हैं, जिनमें 40 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्क्रीन साइज शामिल हैं। यह टीवी में 4K HDR, Dolby Vision IQ, Vivid Picture Engine 2 technology और Wide Colour Gamut टेक्नोलॉजी आदि दी गई है।

टीवी का रेजलूशन 3840*2160 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96.6% है। शानदार ऑडियो के लिए टीवी में 40W स्पीकर्स दिए हैं, जो कि Dolby Atmos और DTS:X technology सपोर्ट के साथ आते हैं। टीवी में Far-field माइक भी फीचर किए गए हैं। 40 इंच वेरिएंट में 30W स्पीकर दिा गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। टीवी Quad core A55 से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलता है। शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स प्रो सीरीज Google TV पर काम करती है। गूगल टीवी के साथ आप इन टीवी में बिल्ट-इन गूगल क्रोम-कास्ट व स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।